Reported By: Dharam Goutam
,Wife Eloped With Lover/ Image Source- IBC24 File
जबलपुर। Wife Affair with Lover : जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला शादी के 17 साल बाद अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने आशिक के साथ घर से कैश और जेवरात लेकर भाग गई। पति के अनुसार पत्नी लंबे समय से रात में छुपकर जिस लड़के से बात करती थी उसी के साथ मौका पाकर फरार हो गई।
Wife Affair with Lover : दरअसल कटंगी थाना क्षेत्र ग्राम रसुइया के रहने वाले रवि प्रधान ने बताया कि उसकी 17 साल पहले जयंती बाई से शादी हुई थी जिसके दो बेटी और एक बेटा भी है। पति ने किसी काम के लिए समूह द्वारा 80 हजार का लोन लिया था और वह पैसे पत्नी के पास रखवा दिए थे। रात में जब पति बच्चे और माता पिता सो गए तो पत्नी लोन के 80 हजार और घर में रखे हुए कुछ अन्य रुपए साथ ही करीब 30 हजार के जेवरात लेकर घर से भाग गई।
पति ने बताया कि उसकी पत्नी किसी लड़के से रात में बात करती थी और उसे पूरा शक है कि वह उसी लड़के के साथ भागी है और भागने के लिए उसने रात में पूरे परिवार को खाने में नींद की गोली भी खिला दी थी जिससे वह आसानी से फरार हो सके। फिलहाल पुलिस ने पति की शिकायत पर महिला की तलाश शुरू कर दी है।