MP Viral Video: ‘नकली किन्नर’ की खुलेआम पिटाई! बीच सड़क पर माही शुक्ला ने बाल पकड़कर जूतों से पीटा, वीडियो देख हिल जाएंगे आप

MP Viral Video: 'नकली किन्नर' की खुलेआम पिटाई! बीच सड़क पर माही शुक्ला ने बाल पकड़कर जूतों से पीटा, वीडियो देख हिल जाएंगे आप

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 07:25 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 07:25 PM IST

MP Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • असली-नकली किन्नर विवाद ने लिया हिंसक रूप,
  • सड़क पर जूतों से पीटा गया युवक,
  • मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,

जबलपुर: Jabalpur News: शहर में एक बार फिर असली और नकली किन्नरों के बीच का विवाद सड़कों पर उतर आया। इस बार विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि बीच सड़क पर मारपीट की घटना सामने आई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। MP Viral Video

Read More : कॉलेज प्रोफेसर की शर्मनाक करतूत! छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था सरताज खान, फिर करने लगा ये गन्दा काम, अब आरोपी सलाखों के पीछे

MP Viral Video: घटना में एक असली किन्नर माही शुक्ला ने एक युवक पर नकली किन्नर बनकर लोगों से वसूली करने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। माही शुक्ला ने युवक को बाल पकड़कर ज़मीन पर गिराया और फिर जूते-चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि मारपीट का वीडियो खुद माही शुक्ला ने बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

Read More : हर साल 500 से ज्यादा आत्महत्याएं! अकेलेपन और डिप्रेशन ने छीनी ज़िंदगियां, छत्तीसगढ़ के इस जिले की ये सच्चाई आपको अंदर से हिला देगी

MP Viral Video: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को नकली किन्नर बताकर किस तरह से उसके साथ सरेआम बर्बरता की गई। सड़क पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे लेकिन किसी ने युवक को बचाने की हिम्मत नहीं की। हालांकि इस पूरी घटना को लेकर अब तक किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। इसी कारण पुलिस ने भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

"जबलपुर किन्नर पिटाई वीडियो" की घटना कब और कहां हुई?

"जबलपुर किन्नर पिटाई वीडियो" की घटना जबलपुर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

क्या "जबलपुर किन्नर पिटाई वीडियो" में पुलिस ने कोई कार्रवाई की है?

नहीं, "जबलपुर किन्नर पिटाई वीडियो" को लेकर अब तक किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई, इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है।

"जबलपुर किन्नर पिटाई वीडियो" में युवक कौन था?

वीडियो में पिटता युवक नकली किन्नर बताया गया है, जो लोगों से वसूली कर रहा था। हालांकि उसकी पुष्टि या पहचान अभी नहीं हो सकी है।

क्या "जबलपुर किन्नर पिटाई वीडियो" कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है?

हां, अगर किसी की सार्वजनिक रूप से पिटाई की जाती है, चाहे उसका आरोप कुछ भी हो, यह कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।

"जबलपुर किन्नर पिटाई वीडियो" को लेकर प्रशासन की प्रतिक्रिया क्या है?

"जबलपुर किन्नर पिटाई वीडियो" को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है।