Ordnance Factory Blast Case: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान समर्थित पोस्ट का मामला, पुलिस ने X के सीईओ और नोडल अधिकारी से मांगी जानकारी
Ordnance Factory Blast Case: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान समर्थित पोस्ट पर पुलिस ने X के सीईओ और नोडल अधिकारी से मांगी जानकारी
Ordnance Factory Blast Case
Jabalpur Ordnance Factory Blast Case: जबलपुर। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान समर्थित X पोस्ट के मामला पर गंभीर होता जा रहा है। बता दें कि, जबलपुर पुलिस ने X के अधिकारियों को पत्र लिखकर X के सीईओ और नोडल अधिकारी से जानकारी मांगी है। पुलिस ने ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद पोस्ट करने वाले X हैंडलर की जानकारी मांगी है। ताकि, देश विरोधी पोस्ट करने वाले पर कार्रवाई की जा सके।
Read More: Metro Viral Video: अब तो हद हो गई.. चलती मेट्रो में शख्स की गोद में बैठी लड़की, करने लगी अजीबोगरीब हरकत, देखें वीडियो
बता दें कि फैक्ट्री में रसियन पिकोरा बम में धमाका हुआ उसके कुछ ही देर बाद फैक्ट्री का वीडियो पाकिस्तान जिंदाबाद के X हैंडल पर पोस्ट किया गया। पोस्ट में लिखा गया कि, ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया की यात्रा के सुखद होने और आतिथ्य के लिए धन्यवाद और नीचे लिखा है ‘लव पाक आर्मीज़’।
Read More: Police Bharti 2024: अब पुलिस बनने का सपना होगा पूरा, यहां 2000 पदों पर निकली भर्ती, 8 नवंबर शुरू होंगे आवेदन की प्रक्रिया
इस पोस्ट को किसने कहां से और क्यों किया। इसकी जांच में जबलपुर पुलिस जुट गई है,लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान जिंदाबाद के x हैंडल पर शेयर की गई है। उससे कही नही एक बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं, अब जबलपुर पुलिस ने X के अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। एक्स द्वारा सुचना मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read More: ‘हमने बनाया है हम ही संवारेंगे’ ‘विष्णु’ राज में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा…युवाओं को रोजगार, छत्तीसगढ़ की तरक्की की नई दिशा तय करेगी नई औद्योगिक विकास नीति
बता दें कि 22 अक्टूबर को सुबह 10,30 बजे खमरिया फैक्ट्री के F-6 सेक्शन में रशियन पिकोरा बम की बॉइलिंग के दौरान तेज धमाका हो गया था। जिस ब्लास्ट में दो कर्मचारियों की जान चली गई थी और 11 कर्मचारी घायल हुए थे। जिनका निजी औऱ खमरिया अस्पताल में अभी भी इलाज जारी है।

Facebook



