Over Rate in Liquor Shop: ओवर रेट में बिक रही थी शराब, 21 ठेकेदारों पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, अब हर दुकान पर लगेगा रेट लिस्ट और QR कोड
ओवर रेट में बिक रही थी शराब, 21 ठेकेदारों पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना...Over Rate in Liquor Shop: Liquor was being sold at over rate
Over Rate in Liquor Shop | Image Source | IBC24
- जबलपुर में शराब की ओवरप्राइसिंग,
- शराब ठेकेदारों पर पड़ गई भारी,
- 21 ठेकेदारों पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना,
जबलपुर: Over Rate in Liquor Shop: शराब दुकानों से एमआरपी से ऊपर दाम पर शराब बेचने का खुलासा होने पर कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। इसमें 21 शराब ठेकेदारों पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Read More : घर से निकले, मायके नहीं पहुंचे… आखिर कहां गए थे नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र और ट्विंकल? पुलिस भी रह गई दंग
Over Rate in Liquor Shop: इसके साथ ही शासन के निर्देश पर सभी शराब दुकानों में शराब की रेट लिस्ट और ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड चस्पा करवाए जा रहे हैं। बता दें कि जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने हाल ही में शराब दुकानों की जांच करवाई थी जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारियों को ग्राहक बनाकर शराब दुकानों में भेजा गया था।
Over Rate in Liquor Shop: जांच में शामिल 22 दुकानों में से 21 दुकानों में शराब की ओवरप्राइसिंग पकड़ी गई थी। इसके अलावा शराब की ओवरप्राइसिंग को लेकर हाल ही में एक याचिका भी जबलपुर हाईकोर्ट में दायर हुई थी जिस पर कोर्ट ने राज्य सरकार और आबकारी विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

Facebook



