Priyanka Gandhi's election campaign in Jabalpur
Priyanka Gandhi’s election campaign in Jabalpur: जबलपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज जबलपुर में आमसभा को संबोधित कर रही हैं। वे इस साल के अंत में होने वाले एमपी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने आई हैं। प्रियंका ने सबसे पहले ग्वारीघाट पर 101 ब्राह्मणों के साथ 20 मिनट तक नर्मदा पूजन किया। उनके साथ PCC चीफ कमलनाथ समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं।
इसी बीच PCC चीफ कमलनाथ ने संबोधित करते हुए 2023 के चुनावी शंखनाद के लिए प्रियंका का धन्यवाद कहा। साथ ही संबोधन में आगे कहा कि ये सिर्फ चुनाव नहीं मप्र के भविष्य की बात है। हम तोड़ने नहीं जोड़ने की राजनीति करते हैं। भाजपा ने धर्म को प्रचार का विषय बनाया है और आगे कहा कि मैं हिन्दू हूँ लेकिन बेवकूफ नहीं।
Priyanka Gandhi’s election campaign in Jabalpur: शिवराज सिंह ने हमें किसानों की हत्या, बेरोजगारी, महिला अत्याचार में नंबर-1 प्रदेश सौंपा। मैं मुख्यमंत्री था, सौदा कर सकता था, लेकिन मध्यप्रदेश की पहचान सौदे से नहीं बनाना चाहता था। मैंने कहा कि मुझे कुर्सी नहीं चाहिए, मैंने सौदा नहीं किया। शिवराज सिंह ने महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना की मौत, माफिया राज, रेप, घर-घर शराब दी। यह उनकी उपलब्धि है। मैं उनसे मुकाबला नहीं कर सकता। उनके नाचने से मुकाबला नहीं कर सकता।