Mp News: वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के दफ्तर पर लोकायुक्त का छापा, रीजनल मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

Regional manager of agricultural produce market caught taking bribe कृषि उपज मंडी का रीजनल मैनेजर 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 27, 2023 / 02:03 PM IST,
    Updated On - July 27, 2023 / 02:04 PM IST

जबलपुर। जिले में लोकायुक्त ने आज एक बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज एमपी वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के दफ्तर पर छापा मारा और जबलपुर संभाग के रीजनल मैनेजर (Regional Manager Sandeep Bisaria) को धर दबोचा। लोकायुक्त की टीम ने स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीज़नल मैनेजर संदीप बिसारिया को 10 हजार रुपयों की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

READ MORE: श्रावण मास में शिवलिंग पर दिखा अद्भुत नजारा, मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

आरोपी रीज़नल मैनेजर (Regional Manager Sandeep Bisaria) ने 2 निजी वेयरहाउस का संचालन करने वाले व्यापारी अमित ठाकुर से हर माह 10 हज़ार की घूस लेने का महीना बांध लिया था। फरियादी के मुताबिक उसे अपने वेयरहाउस के किराए का भुगतान नहीं किया जा रहा था, जिसके एवज में रीजनल मैनेजर (Regional Manager Sandeep Bisaria) ने उसे हर माह 10 हजार की घूस देने की मांग की थी।  2 माह घूस देने के बाद भी जब उसे वेयरहाउस का किराया नहीं मिला तो उसने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत कर दी थी।

READ MORE: पूर्व सांसद के बाद राज्यमंत्री के वाहन पर हमला, अज्ञात लोगों ने गाड़ी में की तोड़फोड़ 

आज फरियादी जैसे ही तीसरे महीने की 10 हज़ार की घूस देने जा रहा था तभी लोकायुक्त की टीम ने आरोपी अधिकारी (Regional Manager Sandeep Bisaria) को धर दबोचा। लोकायुक्त गिरफ्त में आए रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया को तीन माह बाद अक्टूबर माह में ही रिटायर होना था, लेकिन घूसखोरी के चलते अब उसे जेल की हवा खानी होगी। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी (Regional Manager Sandeep Bisaria) के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।  IBC24 से विजेंद्र पांडे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें