Jabalpur News: हिजाब पर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, बोले – ‘शिक्षा के मंदिरों में कट्टरपंथ बर्दाश्त..’

Statement of BJP MLA Ashok Rohani on Hijab हिजाब पर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, बोले - 'शिक्षा के मंदिरों में कट्टरपंथ बर्दाश्त..'

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 02:50 PM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 02:52 PM IST

Ashok Rohani on Congress Kisan Nyay Yatra

Statement of BJP MLA Ashok Rohani on Hijab: जबलपुर। भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने जमीअत उलेमा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी हारुन के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होने कहा था, कि स्कूलों में हिजाब ना पहनने दिए जाने के कारण मुस्लिम परिवारों की बच्चियां पढ़ नहीं पा रही हैं। भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने हाजी हारुन के बयान को कुण्ठा से भरा और कट्टरपंथी विचारधारा का बताया।

Betul News: बेटी के प्रेम विवाह की सजा, विधवा मां को सुनाया तुगलकी फरमान, बोले – समाज में रहना है तो..

विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि तालीम के लिए किसी तरह की रोक नहीं है, लेकिन शिक्षा के मंदिरों में कट्टरपंथ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने दावा करते हुए कहा कि खुद कई मुस्लिम परिवार, कट्टरपंथ के कारण अपनी बच्चियों को स्कूल नहीं भेजते। जो जानबूझकर अपनी बच्चियों को बढ़ने से रोक रहे हैं। रोहाणी ने कहा कि मुस्लिम परिवारों की बच्चियों को स्कूलों में पढ़ने से किसी ने नहीं रोका, लेकिन सबको स्कूलों के नियम कायदे मानने ही होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें