Talibani Saza Viral Video: तालिबानी सज़ा का वीडियो वायरल, युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिखाई दबंगई, पुलिस ने कह दी ये बड़ी बात
तालिबानी सज़ा का वीडियो वायरल, युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिखाई दबंगई...Talibani punishment viral video
Talibani Saza Viral Video | Image Source | IBC24
- "जबलपुर में तालिबानी सज़ा,
- युवक को निर्वस्त्र कर पीटा,
- वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिखाई दबंगई,
जबलपुर: Talibani Saza Viral Video: जबलपुर में एक शख्स को तालिबानी सज़ा देने का मामला सामने आया है। घटना शहर के गौरीघाट इलाक़े की है जहाँ एक युवक को निर्वस्त्र कर बुरी तरह मारा-पीटा गया। आरोपियों ने न केवल युवक से बड़ी बेरहमी से मारपीट की बल्कि इसका वीडियो भी बना लिया।
Talibani Saza Viral Video: सूर्या मलिक नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से मारपीट का यह वीडियो पोस्ट किया गया जिसके ज़रिए इलाक़े में अपनी दबंगई और आतंक साबित करने की कोशिश की गई। सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया है।
Talibani Saza Viral Video: मामले की जाँच गौरीघाट पुलिस थाने को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को चिन्हित कर उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मारपीट का शिकार हुए शख्स की ओर से अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है।

Facebook



