Jabalpur blackmailing: LIC के अधिकारी को घर बुलाकर आरोपियों ने पहले किया ये कांड , अब करने लेगे लाख रुपयों की ब्लैकमेलिंग, जाने क्या है मामला

Jabalpur blackmailing: LIC के अधिकारी को घर बुलाकर आरोपियों ने पहले किया ये कांड , अब करने लेगे लाख रुपयों की ब्लैकमेलिंग, जाने क्या है मामला

Jabalpur blackmailing: LIC के अधिकारी को घर बुलाकर आरोपियों ने पहले किया ये कांड , अब करने लेगे लाख रुपयों की ब्लैकमेलिंग, जाने क्या है मामला

Jabalpur blackmailing

Modified Date: December 7, 2023 / 05:48 pm IST
Published Date: December 7, 2023 5:48 pm IST

जबलपुर। Jabalpur blackmailing:  जबलपुर में एलआईसी के एक रिटायर्ड अधिकारी से उनहत्तर लाख रुपयों की ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। जहां 2 आरोपियों ने रिटायर्ड अधिकारी का न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पूरे उनहत्तर लाख रुपए ऐंठ लिए। जिसके बाद पीड़ित ने अपनी आपबीती मदन महल पुलिस थाने में सुनाई। जहां पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ एक्सटॉर्शन और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब प्रदीप पटेल और विक्रांत नाम के दोनों आरोपियों को ढूंढ रही है।

Dhamtari News: अमानत में खयानत: राइस मिलर को चकमा देकर रफूचक्कर हुआ नौकर, शिकायत के बाद जांज में जुटी पुलिस, ये है पूरा मामला 

 मल्टीलेवल मार्केटिंग का काम भी करते थे अधिकारी

 ⁠

Jabalpur blackmailing:  बताया जा रहा है कि एलआईसी से रिटायर अधिकारी मल्टीलेवल मार्केटिंग का भी काम करते थे। उनसे गोटेगांव का रहने वाला प्रदीप परिचित था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले प्रदीप ने निवेश प्लान समझने की बात कह कर रिटायर अधिकारी को घर बुलाया जहां उसका साथी विक्रांत भी था। जिसके बाद आरोपियों ने कोल्ड्रड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पीड़ित को बेहोश कर दिया और उसे नग्न करके उसका वीडियो बना लिए। आरोपी इन्हीं वीडियो को वायरल करके पीड़ित से 69 लाख रुपए ऐंठ चुके थे और उनकी मांग बढ़ती जा रही थी। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में