मेखला रिसोर्ट हत्या खुलासा: इंस्टाग्राम पर आरोपी ने डाला क़ुबूलनामा, बोला – ‘बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है…’

Mekhla Resort Murder Revealed: The accused gave a confession on Instagram, said - 'This is the fate of the infidels...'

मेखला रिसोर्ट हत्या खुलासा: इंस्टाग्राम पर आरोपी ने डाला क़ुबूलनामा, बोला – ‘बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है…’

The accused who killed the girl in Jabalpur Mekhla resort submitted a confession on Instagram

Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: November 11, 2022 4:20 pm IST

जबलपुर। Mekhala Resort Murder Revealed: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में मेखला रिसोर्ट में हुई हत्या मामले में आरोपी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर क़त्ल की बात कबूली है। आरेपी ने बताया कि वो पटना का शक्कर और तेल का कारोबारी बताया। इसके साथ ही आरोपी ने बताया कि उसके बिजनेश पार्टनर से भी युवती का अफेयर था। जिससे पैसे लोकर युवती भाग आईं थी। इस बात से नाराज होकर उसने युवती को मौत के घाट उतार दिया।

घायल सैनिक के सीने में जिंदा बम देख फटी रह गई डॉक्टरों की आंखें! फिर हुआ कुछ ऐसा कि… 

Mekhala Resort Murder Revealed: दरअसल, जबलपुर के रिसॉर्ट में जिस युवती का शव मिला था, उसकी हत्या उसके साथ ठहरे युवक ने ही की थी। युवक ने उसका गला रिसॉर्ट के कमरे में ही रेता था। शुक्रवार को इस हत्याकांड से जुड़े दो और वीडियो भी सामने आए। एक वीडियो में वह रजाई उठाकर खून से लथपथ युवती को दिखा रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में आरोपी युवक वारदात की वजह बताते हुए इसमें अपने एक बिजनेस पार्टनर के शामिल होने की बात कह रहा है। उसका कहना है कि शिल्पा मेरे पार्टनर से बार-बार पैसों की डिमांड कर रही थी। उसी के कहने पर मैंने उसे मार दिया।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…

 

 

 


लेखक के बारे में