GST RAID जबलपुर: जबलपुर में दीवाली पर मोटी रकम कमाने की फिराक में जुटे पटाखा व्यापारियों पर मां लक्ष्मी की कृपा जानने स्टेट जीएसटी की टीम पहुंच गई। बुधवार को स्टेट जीएसटी की अलग अलग टीमों ने शहर के कई व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में एक साथ छापे की कार्रवाई की। अचानक हुई इस कार्रवाई से मानो हड़कंप ही मच गया। टीम उनके प्रतिष्ठानों पर पहुंची और सारे रिकार्ड एक एक कर चैक करने में जुट गई। दरअसल स्टेट जीएसटी की टीम ने करीब 16 पटाखा व्यावसायियों के प्रतिष्ठानों पर रेड की है। इस दौरान व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में रखा माल, उसकी बिलिंग और उस पर दिए टैक्स का लेखा जोखा बारीकी से चैक किया गया। सूत्र बताते हैं कि इस कार्रवाई में कई ऐसे व्यापारियों का पता चला जिन्होंने पटाखों पर लाखों की अवैध कमाई छिपाई थी। जिसके बाद पुलिस उन्हे सुधार केंद्र में ले जाकर पूछताछ की गई है।
Read More: बिग बॉस के घर में हुई चोरी, लगाए ऐसे-ऐसे आरोप कि फूट-फूटकर रो पड़ी हसीना