VD Sharma Statement
जबलपुर। VD Sharma On Love Jihad: भोपाल में टीआईटी कॉलेज में हुए लव जिहाद का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। वहीं मध्य प्रदेश में लव जिहाद मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने इसे लेकर बेहद नाराजगी जताई है। हाल ही में जबलपुर और भोपाल में सामने आए मामलों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि, प्रदेश में कुछ लोग पहचान छुपाकर हिंदू बहनों और बेटियों को गुमराह कर रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
वीडी शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, ऐसे लव जिहादियों को ढूंढ- ढूंढकर कोने-कोने से निकलेंगे और ऐसी सजा देंगे कि, वह लव जिहाद भूल जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार इन मामलों में कड़ी और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
VD Sharma On Love Jihad: हालांकि, भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान, जिसमें उन्होंने कथित आरोपियों की नसबंदी की मांग की थी। इस पर वीडी शर्मा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी।