Jhabua Road Accident | Image Source | IBC24
झाबुआ: Jhabua Road Accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इंदौर से राजकोट जा रही एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
Jhabua Road Accident: यह हादसा झाबुआ के पेटलावद थाना क्षेत्र के पत्थरपाड़ा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस अचानक संतुलन खो बैठी और तेज रफ्तार के चलते सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी जिसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।