Reported By: Harish Yadav
,Badaun Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
झाबुआ। Jhabua News: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले भामल गांव से एक खबर सामने आई है जहां कुंए का पानी गांव वालों के लिए जहर बन गया। जिसे पीने के बाद कई लोग बीमार हो गए,जबकि एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके बाद सभी पीड़ितों को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
वहीं पीड़ित परिजन ने बताया कि, शनिवार को ग्यारस का उपवास होने की वजह से अधिकांश लोगों ने भोजन नहीं किया था और प्यास लगने पर कुएं का पानी पिया था। पानी पीने के कुछ ही घंटों में उन्हें उल्टी, दस्त और चक्कर जैसे लक्षण दिखने लगे। ग्यारस का व्रत था, किसी ने खाना नहीं खाया था। सबने इसी कुएं का पानी पिया था। रात में सबको उल्टी-दस्त शुरू हो गया। इलाज के दौरान 60 वर्षीय बुजुर्ग नाहरसिंह खेर की मौत हो गई, जबकि बाकी पीड़ितों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
Jhabua News: बता दें कि, डॉ. चौयल ने बताया कि, निजी अस्पताल बीती रात और सुबह उल्टी-दस्त के कई मरीज आए थे। सभी मरीज खतरे से बाहर हैं। प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है। थांदला और पेटलावद थाना प्रभारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। थांदला SDM तरुण जैन ने बताया कि पानी दूषित है या नहीं, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं, रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।