पत्रकार ने लगा दी जीतू पटवारी की क्लास, कहा- अपने उम्मीदवार को संभाल नहीं पाए और शहर की जनता को दे रहे दोष

Journalist on Jitu Patwari: पत्रकार ने कहा कि जब आपने अक्षय कांति बम को टिकट दिया था तब क्या आपने शहर की जनता और मीडिया से परामर्श करके टिकट वितरण किया था। तो फिर आज आप शहर की जनता पर इसका दोष मत मढ़िए...

पत्रकार ने लगा दी जीतू पटवारी की क्लास, कहा- अपने उम्मीदवार को संभाल नहीं पाए और शहर की जनता को दे रहे दोष
Modified Date: May 1, 2024 / 12:34 pm IST
Published Date: May 1, 2024 12:34 pm IST

Journalist on Jitu Patwari: इंदौर । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को आज इंदौर में मीडिया ने करारा जवाब दिया है। दरअसल, इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और पार्टी बदलने के बाद से मचे बवाल के बीच जीतू पटवारी ने कल इंदौर वासियों से गुहार लगाई थी और कहा था कि आप शहर को बचा लीजिए, देश के सबसे स्वच्छ शहर को भाजपा ने गंदा कर दिया है। इतना ही नहीं जीतू पटवारी ने मीडिया पर भी आरोप लगाए।

read more:  आज का राशिफल 1 मई 2024: इन 5 राशि के जातकों को होगा धन लाभ के योग, अन्य राशियों का कैसा रहेगा दिन जानें

इस पर पीसी में ही एक पत्रकार ने साफ तौर पर कहा कि मीडिया मज़बूत है, आप मीडिया पर आरोप ना लगाये…आप ख़ुद अपने उम्मीदवार को सँभाल कर नहीं रख पाये और उसका दोष आप शहर की जनता को दे रहे हो, यह ग़लत है…अपनी नाकामी का ठीकरा मीडिया और इंदौर की जनता पर मत फोड़िए..

 ⁠

इतना ही नहीं पत्रकार ने कहा कि जब आपने अक्षय कांति बम को टिकट दिया था तब क्या आपने शहर की जनता और मीडिया से परामर्श करके टिकट वितरण किया था। तो फिर आज आप शहर की जनता पर इसका दोष मत मढ़िए…

दरअसल, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इंदौर ने हमेशा न्याय और उम्मीद की आवाज उठाई है! परिस्थिति कैसी भी रही हो, राजनीति से ऊपर उठकर, शहर हित में फैसले लिए हैं! एक बार फिर #Indore के बुद्धिजीवियों और मीडिया के मित्रों को लोकतांत्रिक तानाशाही के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है! उन्होंने कहा कि न्याय के शहर इंदौर में अन्याय का दौर चल रहा है।

वहीं पीसी में मीडिया पर आरोप मढ़ने पर एक पत्रकार ने जीतू पटवारी की जमकर क्लास लगा दी।

read more: कोविड-19 वायरस के अनुक्रमण का प्रकाशन करने वाले चीनी वैज्ञानिक को प्रयोगशाला मे लौटने की अनुमति मिली


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com