Panna Road Accident News: बारात की खुशियां बदली चीख-पुकार में, बारातियों से भरी पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलटी, 10 लोग घायल
Panna Road Accident News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बारातियों से भरी एक पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
Panna Road Accident News/Image Credit: IBC24
- मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बारातियों से भरी एक पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
- इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए।
- घायलों को इलाज के लिए पन्ना के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पन्ना: Panna Road Accident News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के ककरहटी चौकी अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां बारातियों से भरी एक पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पन्ना के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायलों में पुरुष, महिलाएं और मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Bilaspur News: अरपा चेक डैम में कूदे युवक-युवती, पुलिस और SDRF की ने शुरू की तलाश
मौके से फरार हुआ वाहन चालक
Panna Road Accident News: हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पिकअप चालक दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि यह पिकअप बाँधिकाला से बारात लेकर तिलहा इंटवा जा रही थी। हादसे ने खुशियों भरे माहौल को मातम में बदल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



