Junior Doctors Strike in MP
Junior Doctors Strike in MP: भोपाल। मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बिगड़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि डॉ अरुणा कुमार की वापसी के बाद हड़ताल की राह पर जूनियर डॉक्टर आ गए हैं। गायनो डिपार्टमेंट के जूनियर डॉक्टर्स आज रात 11 बजे के बाद हड़ताल पर जाएंगे। कल सुबह से GMC(गांधी मेडिकल कॉलेज) के सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में इमरजेंसी में जूनियर डॉक्टर सेवाएं नहीं देंगे।
Junior Doctors Strike in MP: बता दें कि राजधानी भोपाल में डॉ सरस्वती सुसाइड मामले में गांधी मेडिकल कॉलेज से हटाई गई डॉ अरुणा कुमार की वापस यहां पदस्थापना कर दी गई है। सुसाइड केस के बाद छात्रों के आंदोलन पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग भेज दिया गया था। अरुणा कुमार के खिलाफ अभी भी जांच चल रही है। वहीं वापस पदस्थापना के बाद एक बार फिर डॉ. अरुणा कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है।