पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुटकी, लालू यादव के लिए कड डाली ये बड़ी बात

Union Minister Jyotiraditya Scindia quipped on the meeting of opposition parties in Patna, this big thing for Lalu Yadav

  •  
  • Publish Date - June 26, 2023 / 09:51 PM IST,
    Updated On - June 26, 2023 / 09:51 PM IST

Union Minister Jyotiraditya Scindia/ Image Credit: IBC24 File Photo

Jyotiraditya Scindia at the meeting of opposition parties in Patna ; इंदौर। पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पटना में हुई विपक्षी दल की बैठक को लेकर चुटकी लेते हुए कहा बैठक का मुख्य मूल मंत्र राहुल गांधी की शादी ही था जहां लालू प्रसाद यादव जी ने अपने दिल की बात कही थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा पूरी संगोष्ठी जो पटना में आयोजित हुई थी इसी उद्देश्य के साथ आयोजित की गई थी कि मूल मंत्र तो यही रहा ।  मैं मानता हूं 14 पार्टियों के दल का असर जरूर रहेगा। जो लालू जी ने राहुल जी को अपने दिल की बात सुनाई और जहां तक एकता की बात की जाती है।

read more : बारिश ने मचाई तबाही, बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत… 

 

Jyotiraditya Scindia at the meeting of opposition parties in Patna : आम और खास के बीच में जो बड़ी दरार है। उस मीटिंग में उजागर हो गई जहां एकता के पाठ पढ़ाने के लिए सब लोग पहुंचे थे लेकिन एक दूसरे के कपड़े फटने और फटने में लग गए और यह वही संदेश देता है एक तरफ भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने के लिए देश के 140 करोड़ जनता के भविष्य का निर्माण करने के लिए संकल्पित है।  दूसरी तरफ यह विपक्ष की टोली स्वता की भविष्य की चिंता को लेते हुए कोशिश में लगी है साथ साथ बठने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नया इतिहास 2023 के चुनाव में रचेगी।

read more : Bilaspur: जेल जाते ही इस्तीफा, धमकीबाज युकां नेता ने त्यागा पद, वायरल हुआ था वीडियों…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा प्रधानमंत्री का अमेरिका का दौरा ऐतिहासिक दौरा रहा। कल भोपाल में उनके स्वागत के लिए सब लोग आतुर हैं। देशभर के कार्यकर्ता को भोपाल से संबोधित करेंगे जब जब प्रधानमंत्री आते हैं वह कभी भी मध्यप्रदेश में खाली हाथ नहीं आते कल बंदे भारत की दो ट्रेनों का शुभारंभ विधि और देश भर की ओल्ड ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे भोपाल रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। पूरा विश्वास है कि विकास की श्रंखला मध्यप्रदेश में हमारी सरकार केंद्र में प्रधानमंत्री राज्य में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक एक व्यक्ति के विकास और प्रगति के लक्ष्य की पूर्ति करेंगे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें