बारिश ने मचाई तबाही, बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत…

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश और बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 26, 2023 / 08:28 PM IST,
    Updated On - June 26, 2023 / 09:10 PM IST

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह शहर के कई जगहों पर जलभराव हुआ। बारिश की वजह से डीएम ने दो दिन यानी 23-24 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।

लाहौर । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश और बिजली गिरने से जुड़ी घटनाओं में महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रविवार और सोमवार को पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में भारी मॉनसून पूर्व बारिश हुई और इसके 30 जून तक जारी रहने की संभावना है। ‘रेस्क्यू-1122’ के प्रवक्ता फारूक अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से सोमवार को कहा, ‘‘पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य व्यक्ति या तो जिंदा दफन हो गए या बिजली की चपेट में आ गए।’’

यह भी पढ़े ;  MP: जब बिजली मंत्री के सिर से पैदा हुई बिजली और जलने लगा बल्ब.. जानें कैसे हुआ ये पूरा कमाल..

उन्होंने कहा कि बिजली गिरने से नारोवाल, शेखपुरा और ननकाना साहिब शहरों में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 10 लोग घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में उपचार हो रहा है। अहमद ने कहा कि नारोवाल में मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बारिश से जुड़ी घटनाओं में लाहौर, शेखुपुरा, पसरूर, सियालकोट और कामोके में बिजली की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

यह भी पढ़े ;  Jabalpur Weathar Update : बारिश का दौर जारी..! पिछले 24 घंटे से लगातार बरस रहे बदरा, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी