Jyotiraditya Scindia can become the new CM of MP
Jyotiraditya Scindia can become the new CM of MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिन यानि 03 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला। हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल जाएगा। शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद नए सीएम का ऐलान होगा।
Jyotiraditya Scindia can become the new CM of MP : बता दें कि बीजेपी ने तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए हैं जो विधायक दल की बैठक लेंगे। बीजेपी के सभी विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं। हालांकि बता दें कि शिवराज सिंह को फिर सीएम बनाने की बातें भी तेजी से रानीतिक गलियारों चल रही हैं। बीजेपी एक बार फिर शिवराज सिंह को एमपी की कमान सौंप सकती है। बता दें कि मतगणना के बाद जैसे ही बीजेपी ने बहुमत हासिल किया था। उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह दोनों एकसाथ नजर आए थे। इतना ही नहीं काफी देर तक दोनों के बीच कुछ बातें भी हुई।
Jyotiraditya Scindia can become the new CM of MP : बता दें कि आज शाम 4 बजे प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नए सीएम का ऐलान होगा। सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हैं। वहीं सीएम शिवराज सिंह को पुन: सीएम बनाने की मांग भी इसलिए भी चल रही है क्योंकि विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाने में शिवराज का बड़ा योगदान हैं और जनता की पहली पसंद भी माने जाते हैं। तो वहीं सिंधिया भी इस रेस में बने हुए है।
ऐसा माना जाता है कि 2018 में जब कमलनाथ की सरकार आई थी तो उसमें सबसे बड़ा रोल ज्योतिरादित्य सिंधिया का ही था लेकिन बाद में नाराज होकर अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हुए और फिर से बीजेपी सत्ता में लौटी। हालांकि इस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र में बने हुए है। उनके भोपाल आने की अभी तक कोई भी खबर सामने नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि सिंधिया को लेकर भी सहमति बन सकती है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एमपी में सीएम की रेस में बने हुए हैं। हालांकि वह विधायक नहीं हैं। पार्टी की तरफ से जब से यह संकेत मिले हैं कि कोई गैर विधायक भी मुख्यमंत्री बन सकता है, इसके बाद इनके नाम की चर्चा को बल मिला है। दरअसल, 2020 में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से ही एमपी में बीजेपी की सरकार आई थी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुड बुक में भी शामिल हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया की गिनती पीएम मोदी के करीबियों में होती है। कई महत्वपूर्णों कामों का जिम्मा ज्योतिरादित्य सिंधिया के कंधों पर है। वहीं, मध्य प्रदेश में बीजेपी के वह इकलौते ऐसे नेता हैं, जिनके घर में राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक आ चुके हैं। बीते एक साल के अंदर जय विलास पैलेस में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा सिंधिया के महल में आ चुके हैं।