Jyotiraditya Scindia targeted Congress

Gwalior News : सिंधिया का कांग्रेस पर हल्ला बोल…! कहा-कांग्रेस लूट-झूठ और वादाखिलाफी वाली पार्टी, सतीश सिकरवार ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Jyotiraditya Scindia targeted Congress: सिंधिया ने कहा ये वो कांग्रेस पार्टी है, जिसकी पहचान... लूट, झूठ और वादाखिलाफी पहचान है।

Edited By :   Modified Date:  September 10, 2023 / 05:39 PM IST, Published Date : September 10, 2023/5:39 pm IST

Jyotiraditya Scindia targeted Congress : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में आज लाड़ली बहना सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के खातों में रुपये ट्रांसफर किए। इस मौके पर उन्होंने, ‘फूलों का तारों का सबका कहना है…’ और ‘नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए…’गाने गाए। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों के जीवन में मैं कांटे नहीं रहने दूंगा। मेरी बहनों मेरा आपसे राखी का ही नहीं, प्रेम का रिश्ता है। द्रौपदी ने अपनी साड़ी फाड़कर श्री कृष्ण के जख्मी हाथ पर बांधी, तब से ये राखी का त्योहार चला आ रहा है।

read more : Apply For Passport: ऐसे बनते है पासपोर्ट.. सोच रहे अगर विदेश यात्रा की तो आज ही कर लें आवदेन, जाने कितनी है फीस

Jyotiraditya Scindia targeted Congress : सीएम शिवराज सिंह एयरपोर्ट से सीधे अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे हैं। यहां करीब 15 मिनट तक उन्होंने पूजा अर्चना की है। पूरे शिव परिवार की पूजा करने के बाद परिक्रमा लगाई है। अब वह रथ में सवार होकर जनदर्शन यात्रा (रोड शो) के लिए निकल चुके हैं। अचलेश्वर मंदिर पर पूजा से लेकर रथ में सवार होने तक केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज सिंह के साथ रहे हैं। सड़कों पर रोड शो को काफी समर्थन मिला।

read more : Intersting Facts About PM Rishi Sunak: ब्रिटेन के पीएम सुनक का भारत से है खास नाता, जानें उनके बारे में कुछ अनसुने तथ्य 

सिंधिया का कांग्रेस पर निशाना

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता से कहा है कि कांग्रेस फिर आएगी तो लाड़ली बहना योजना, कन्यादान योजना सहित महिला सशक्तिकरण की कई योजनाओं को बंद कर देगी। उन्होंने सीरियल कौन बनेगा करोड़पति के डायलॉग से उदाहरण देकर कहा कि कांग्रेस को लॉक कर चाबी का चंबल में विसर्जन की दिया जाए। साथ ही कहा कि कांग्रेस कहती है अगर हमारी सरकार आई तो हम 1500 रूपए देंगे लेकिन सीएम शिवराज ने नेहले पर देहला कर दिया और 3000 रूपए देने का वादा भी कर दिया। उन्होंने कहा कि ये वो कांग्रेस पार्टी है, जिसकी पहचान… लूट, झूठ और वादाखिलाफी पहचान है।

read more : Jawan Dialoges: फिल्म जवान के एक्सक्लुसिव डायलॉग सुनकर तालियों से गूंज उठा थिएटर, फैंस बोले – SRK ही कर सकते हैं ये काम 

सिंधिया के बयान पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का पलटवार

सिंधिया के बयान के बाद कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल की जनता सिंधिया मुक्त का सपना देख रही है। चंबल की जनता ने ठाना है कि सिंधिया को महल में कैद कर दो और उसकी चाबी अरब सागर की खाड़ी में फेंक दो। जब तक सिंधिया जी कांग्रेस रहे। इस कारण से कांग्रेस में लूट खसोट हुई है। अब लूट खसोट बीजेपी में हो रही है। अब तो जनता सिंधिया जी को महल के कमरे में कैद कर देगी।

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers