Jyotiraditya Scindia Latest Statement
ग्वालियर। Jyotiraditya Scindia Latest News : भारत और बांग्लादेश का 6 अक्टूबर को ग्वालियर में मैच होने जा रहा है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैच को लेकर बेहद खुश है। क्योंकि 14 साल बाद ग्वालियर की जमीन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। इसके साथ ही खास बात यह भी है, यह मैच श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसे हाल ही में 200 करोड रुपए से ज्यादा की लागत में तैयार कराया गया है। क्रिकेट स्टेडियम ज्योतिरादित्य सिंधिया का ड्रीम प्रोजेक्ट था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक 14 साल का हमारा सूखा का वातावरण कल खत्म होने वाला है, कल एक नया उदय क्रिकेट के क्षेत्र होने वाला है। मुझे विश्वास है, एक रोमांचक मैच होगा, क्योंकि स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच है। दोनों टीमों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज महाराष्ट्र के कोल्हापुर में होने वाली राहुल गांधी के संविधान बचाओ सभा को लेकर भी बड़ा बयान दिया है सिंधिया ने कहा है कि हमें देश को बनाना है। उनके यहां तो बात की जाती है आरक्षण समाप्त करने की कहते है, देश में किसी को स्वतंत्रता नहीं है। जब भारत का उदय विश्व पटल पर हो रहा है, मुझे लगता हैकांग्रेस को अपने नेतृत्व को अपनी अंतरात्मा में देखना चाहिए, उनकी पार्टी के क्या कमी है।