कमलनाथ ने बोला हमला, कहा- शिवराज सरकार चाहती ही नहीं कि जनहित के मुद्दों पर चर्चा हो, ये सिर्फ मंदिर की बात करती है…
PCC Chief Kamal nath ने कहा कि शिवराज सरकार जनहित के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती। इस वजह से मानसून सत्र समय से पहले ही स्थगित हो गया
MP Assembly Elections
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा के मानसून सत्र के जल्द स्थगित होने को लेकर आज फिर बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार जनहित के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती। इस वजह से मानसून सत्र समय से पहले ही स्थगित हो गया।
Read More News: पेशी के बाद घर लौट रहे दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, एक की मौत, एक की हालत नाजुक
पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे विधायकों ने बाढ़ की आपदा, राहत को लेकर, महंगाई पर किसानों की समस्याओं पर, महिला अत्याचार पर, बेरोज़गारी पर, प्रदेश में ज़हरीली शराब से निरंतर हो रही मौतों पर, कोरोना पर, बढ़ते अपराधों पर, ओबीसी वर्ग के आरक्षण, आदिवासी वर्ग के सम्मान सहित कई विषयों पर इस सत्र में प्रश्न भी लगाये थे।
ध्यानआकर्षण से लेकर स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से भी कई मुद्दों को आवाज उठाने की तैयारी थी, लेकिन शिवराज सरकार चाहती ही नही थी कि जनहित के इन मुद्दों पर चर्चा हो। इसीलिए पहले ही सत्र का समय कम रखा। बाद में उसे 4 घंटे में ही समाप्त कर दिया।
लेकिन शिवराज सरकार चाहती ही नही थी की जनहित के इन मुद्दों पर चर्चा हो इसीलिये पहले ही सत्र का समय कम रखा और बाद में उसे 4 घंटे में ही समाप्त कर दिया ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 11, 2021
Read More News: फिर लगाया जाएगा लॉकडाउन? 20 अगस्त तक इस राज्य में आ सकते हैं 4.6 लाख मामले, केंद्र सरकार ने दी जानकारी
PCC चीफ कमलनाथ ने आगे कहा कि मैंने अपना राजनीतिक जीवन युवा कांग्रेस से शुरू किया था। आप लोगों को देखकर मुझे मेरी जवानी याद आ जाती है। जब मैने राजनीति शुरू की थी तब हम विपक्ष में थे। उस समय बड़े बड़े कांग्रेस के नेता युवा कांग्रेस के पीछे थे। युवा कांग्रेस की मेहनत से देश में सरकार बनाई।
Read More News: महाकाल मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान निकला 1000 साल पुराना शिवलिंग, पुरातत्व विशेषज्ञों ने बताया परमारकालीन शिवलिंग
PCC चीफ कमलनाथ बीजेपी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी नेता के पार्टी छोड़ने ने पार्टी को फर्क नही पड़ता है। यूथ देश का निर्माण करेगी। यहां सब जाति के लोग है। संस्कृति के साथ तोड़ फोड़ हो रही है। राष्ट्रवाद वाली की बात करने वाली पार्टी अब मंदिर की बात कर रही है। कांग्रेस सरकार पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।आज का युवा ज्ञान देने को तैयार है। प्रदेश को पहचान माफिया के तौर पर आ रही है। CM शिवराज मुस्कुरा कर झूट बोलते है।

Facebook



