Katni News
विकास बर्मन, कटनी।
Katni News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक है। मोहन यादव के साथ जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला भी राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि बीजेपी ने मुरैना से विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर नियुक्त किया है। लेकिन अब शपथ ग्रहण होने के बाद सबके मन में सवाल उठ रहा है कि मध्य प्रदेश की नई सरकार में कौन-कौन विधायक होंगे, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। माना जा रहा है कि 30 से 35 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
जनता भी लगा रही कयास
वहीं कटनी जिले के चारों विधानसभा में बीजेपी के विधायक है और उन्होंने ने प्रचंड बहुमत से चुनाव जीता है जिसमें से कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा के विधायक संजय पाठक भी पांचवी बार चुनाव जीत चुके हैं और वह मंत्री के पद में भी रह चुके हैं। वहीं मुड़वारा के बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल भी तीसरी बार लगातार जीत हासिल की है जिले के इन दोनों विधानसभा के विधायकों को भी मंत्री पद मिलने की संभावना बन रही है और कटनी की जनता भी यह कयास लगा रही है कि जिले की चारों विधानसभा से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई है और संजय पाठक को फिर से मंत्री पद मिल सकता है।
Katni News: ऐसे में कटनी जिले में आपको कुछ विधायकों के नाम बताते हैं, जो संभावित मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। कटनी जिले के चारो विधानसभा में से विजयराघवगढ़ के बीजेपी विधायक संजय पाठक का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है और उसके बाद मुड़वारा बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल भी भी नाम सामने आया है और कटनी की जनता भी चाह रही है को कटनी जिले विधायकों को मंत्री पद मिले और कटनी के विकास में तेजी आ सके और शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत से काम जो अधूरे पड़े हैं वह भी पूरे हो सकते है।