Reported By: Vikas Barman
,Archana Tiwari Missing Case/Image Source: IBC24
कटनी: Katni News: कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी के लापता होने के मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। अर्चना के मुंह बोले भाई अंशु मिश्रा ने दावा किया है कि अर्चना ने अपनी मां सुनीता तिवारी से फोन पर बात की है। उन्होंने बताया कि अर्चना सुरक्षित है और बहुत जल्द अपने परिवार के पास लौट आएगी। Archana Tiwari Missing Case
Read More : प्राचीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ का मामला, प्रतिमा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस आरक्षक बर्खास्त
Archana Tiwari Missing Case: इसी बीच अर्चना के चाचा राजू तिवारी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि तीन से चार दिनों में पूरे मामले में एक महत्वपूर्ण निर्णय सामने आ सकता है। 7 अगस्त से लापता अर्चना तिवारी की तलाश में पुलिस लगातार जांच कर रही है, लेकिन अब परिवार को थोड़ी राहत देने वाली खबर मिली है। अंशु मिश्रा द्वारा फोन पर बातचीत की पुष्टि के बाद अर्चना के बड़े पापा प्रकाश तिवारी (बाबू) और चाचा राजू तिवारी का भी बयान सामने आया है।
Archana Tiwari Missing Case: उन्होंने कहा कि परिवार को उम्मीद है कि तीन से चार दिनों में किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। हालांकि, अर्चना के परिजनों ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रशासन की ओर से अब तक उन्हें कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। अब परिवार और पूरे शहर की निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई और आने वाले फैसले पर टिकी हैं। क्या वाकई अर्चना तिवारी सुरक्षित घर लौटेंगी? इस पर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं।