Archana Tiwari Missing Case: लापता अर्चना तिवारी ने मां से की फोन पर बात, बोलीं- बेटी सुरक्षित है, जल्द लौटेगी घर

Archana Tiwari Missing Case: लापता अर्चना तिवारी ने मां से की फोन पर बात, बोलीं- बेटी सुरक्षित है, जल्द लौटेगी घर

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 08:50 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 08:56 PM IST

Archana Tiwari Missing Case/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अर्चना तिवारी ने मां सुनीता तिवारी से फोन पर की बातचीत,
  • बताया सुरक्षित होने की जानकारी,
  • परिवार और शहर की निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी,

कटनी: Katni News: कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी के लापता होने के मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। अर्चना के मुंह बोले भाई अंशु मिश्रा ने दावा किया है कि अर्चना ने अपनी मां सुनीता तिवारी से फोन पर बात की है। उन्होंने बताया कि अर्चना सुरक्षित है और बहुत जल्द अपने परिवार के पास लौट आएगी। Archana Tiwari Missing Case

Read More : प्राचीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ का मामला, प्रतिमा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस आरक्षक बर्खास्त

Archana Tiwari Missing Case: इसी बीच अर्चना के चाचा राजू तिवारी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि तीन से चार दिनों में पूरे मामले में एक महत्वपूर्ण निर्णय सामने आ सकता है। 7 अगस्त से लापता अर्चना तिवारी की तलाश में पुलिस लगातार जांच कर रही है, लेकिन अब परिवार को थोड़ी राहत देने वाली खबर मिली है। अंशु मिश्रा द्वारा फोन पर बातचीत की पुष्टि के बाद अर्चना के बड़े पापा प्रकाश तिवारी (बाबू) और चाचा राजू तिवारी का भी बयान सामने आया है।

Read More : पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार, भारत से छोड़े गए पानी से रावी और सिंधु नदियाँ उफान पर, पंजाब और सिंध के कई गाँव डूबे

Archana Tiwari Missing Case: उन्होंने कहा कि परिवार को उम्मीद है कि तीन से चार दिनों में किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। हालांकि, अर्चना के परिजनों ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रशासन की ओर से अब तक उन्हें कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। अब परिवार और पूरे शहर की निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई और आने वाले फैसले पर टिकी हैं। क्या वाकई अर्चना तिवारी सुरक्षित घर लौटेंगी? इस पर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं।

"अर्चना तिवारी लापता" होने की घटना कब हुई थी?

अर्चना तिवारी 7 अगस्त 2025 से कटनी जिले से लापता हैं।

क्या "अर्चना तिवारी ने मां से बात की" यह पुष्टि हो चुकी है?

अंशु मिश्रा (मुंह बोले भाई) ने दावा किया है कि अर्चना ने अपनी मां से फोन पर बात की, लेकिन प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

"अर्चना तिवारी की वापसी" को लेकर क्या जानकारी है?

परिजनों का कहना है कि अर्चना ने खुद कहा है कि वह सुरक्षित है और जल्द वापस लौटेगी।

क्या "अर्चना तिवारी केस" में पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान दिया है?

नहीं, अब तक पुलिस की ओर से कोई पक्की या आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

"अर्चना तिवारी को लेकर अगला कदम" क्या हो सकता है?

परिजनों ने उम्मीद जताई है कि अगले 3-4 दिनों में मामले में कोई ठोस और सकारात्मक परिणाम सामने आ सकता है।