Pakistan Flood News: पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार, भारत से छोड़े गए पानी से रावी और सिंधु नदियाँ उफान पर, पंजाब और सिंध के कई गाँव डूबे

Pakistan Flood News: पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार, भारत से छोड़े गए पानी से रावी और सिंधु नदियाँ उफान पर, पंजाब और सिंध के कई गाँव डूबे

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 07:50 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 07:50 PM IST

Pakistan Flood News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा,
  • भारत से छोड़े गए पानी से नदियाँ उफान पर,
  • पंजाब और सिंध के कई गाँव डूबे

Pakistan Flood News:  पाकिस्तान में भारत द्वारा 1,50,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद रावी और सिंधु नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है जिससे पंजाब और सिंध के विभिन्न इलाकों में कम से मध्यम स्तर की बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया का एक रिपोर्ट जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे बताया गया है की लाहौर में रावी नदी में करीब 26,000 क्यूसेक पानी शाहदरा की ओर बह रहा है जिससे कम बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर रावी नदी के किनारे बसे इलाकों को खाली कराया जा रहा है जबकि प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हाई अलर्ट पर है।

Read More : एकलव्य छात्रावास में फैला वायरल बुखार, दो दर्जन से अधिक छात्राएं बीमार, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती

Pakistan Flood News: नरोवाल में सिंचाई विभाग ने बताया कि रावी नदी में 52,272 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है और जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बुस्तान, मंडीखेल, कोठे और दुधे समेत कई गाँव जलमग्न हो चुके हैं। प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। एक स्थानीय किसान, जो अपनी चावल की फसल पर पानी छिड़क रहा था, अचानक आई बाढ़ में फंस गया, लेकिन उसके बड़े भाई ने ट्यूब की मदद से उसे सुरक्षित बचा लिया।

Read More : भूत भगाने के नाम पर बच्ची को तांत्रिक ने मार डाला, मासूम को डंडों से पीटा… फिर गर्म छड़ से दागा, तंत्र-मंत्र के नाम पर हैवानियत की सारी हदें पार

Pakistan Flood News:  सिंध प्रांत में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। गुड्डू और सुक्कुर बैराज में पानी का प्रवाह खतरनाक स्तर पर पहुँच चुका है। सिंचाई विभाग ने गुड्डू में 3,60,769 क्यूसेक और सुक्कुर में 2,85,785 क्यूसेक पानी के प्रवाह की पुष्टि की है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। अधिकारियों ने गुड्डू बैराज में अगले 72 घंटों में मध्यम स्तर की बाढ़ और सुक्कुर बैराज में अगले 24 घंटों में निचले स्तर की बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

"पाकिस्तान में भारत द्वारा छोड़े गए पानी" के कारण कौन-कौन सी नदियाँ प्रभावित हुई हैं?

Ans: भारत द्वारा छोड़े गए 1,50,000 क्यूसेक पानी के कारण पाकिस्तान की रावी और सिंधु नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है।

"पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति" किन इलाकों में सबसे ज्यादा गंभीर है?

Ans: पंजाब के नरोवाल, लाहौर के शाहदरा इलाके और सिंध प्रांत के गुड्डू व सुक्कुर बैराज के आसपास बाढ़ की स्थिति सबसे अधिक गंभीर है।

"पाकिस्तान में बाढ़ के कारण राहत कार्य" कैसे किए जा रहे हैं?

Ans: प्रभावित इलाकों में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, और रावी नदी के किनारे बसे इलाकों को खाली कराया जा रहा है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हाई अलर्ट पर है।

"गुड्डू और सुक्कुर बैराज" में बाढ़ की चेतावनी कब तक जारी रहेगी?

Ans: गुड्डू बैराज में अगले 72 घंटों तक मध्यम स्तर की बाढ़ की चेतावनी है, जबकि सुक्कुर बैराज में अगले 24 घंटों तक निचले स्तर की बाढ़ की संभावना बनी हुई है।

"भारत द्वारा छोड़े गए पानी" का पाकिस्तान की बाढ़ पर क्या प्रभाव पड़ा है?

Ans: भारत द्वारा छोड़े गए पानी की वजह से रावी और सिंधु नदियों में पानी का प्रवाह अत्यधिक बढ़ गया है, जिससे पाकिस्तान के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।