Pakistan Flood News/Image Source: IBC24
Pakistan Flood News: पाकिस्तान में भारत द्वारा 1,50,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद रावी और सिंधु नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है जिससे पंजाब और सिंध के विभिन्न इलाकों में कम से मध्यम स्तर की बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया का एक रिपोर्ट जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे बताया गया है की लाहौर में रावी नदी में करीब 26,000 क्यूसेक पानी शाहदरा की ओर बह रहा है जिससे कम बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर रावी नदी के किनारे बसे इलाकों को खाली कराया जा रहा है जबकि प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हाई अलर्ट पर है।
Pakistan Flood News: नरोवाल में सिंचाई विभाग ने बताया कि रावी नदी में 52,272 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है और जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बुस्तान, मंडीखेल, कोठे और दुधे समेत कई गाँव जलमग्न हो चुके हैं। प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। एक स्थानीय किसान, जो अपनी चावल की फसल पर पानी छिड़क रहा था, अचानक आई बाढ़ में फंस गया, लेकिन उसके बड़े भाई ने ट्यूब की मदद से उसे सुरक्षित बचा लिया।
Indus Water Treaty in abeyance. Impact on Pakistan’s Punjab. A news report on Pakistan’s Samaa TV.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 19, 2025
Pakistan Flood News: सिंध प्रांत में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। गुड्डू और सुक्कुर बैराज में पानी का प्रवाह खतरनाक स्तर पर पहुँच चुका है। सिंचाई विभाग ने गुड्डू में 3,60,769 क्यूसेक और सुक्कुर में 2,85,785 क्यूसेक पानी के प्रवाह की पुष्टि की है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। अधिकारियों ने गुड्डू बैराज में अगले 72 घंटों में मध्यम स्तर की बाढ़ और सुक्कुर बैराज में अगले 24 घंटों में निचले स्तर की बाढ़ की चेतावनी जारी की है।