Reported By: Vikas Barman
,Bank Fraud in Katni | Image Source | IBC24
कटनी: Bank Fraud in Katni: जिले के बाकल थाना क्षेत्र में बड़ी बैंक धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक रिटायर्ड रेलकर्मी के खाते से करीब 11 लाख रुपये की फर्जी निकासी कर ली गई। पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले का खुलासा हुआ है जिसमें गांव के ही कियोस्क संचालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Bank Fraud in Katni: प्रार्थी लालजी बर्मन उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम बसेहड़ी ने बाकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता प्रेमलाल बर्मन, जो रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं के सेंट्रल बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जीवाड़ा करते हुए करीब 10 से 11 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और डिजिटल ट्रैकिंग तथा मानवीय सूत्रों से जानकारी जुटाकर गांव के ही कियोस्क संचालक मनोहर लोधी को गिरफ्तार किया। मनोहर ने अपने दो साथियों रोहित लोधी (सिहुड़ी) और सौरभ लोधी (खमतरा) के साथ मिलकर पीड़ित की गुम हुई सिम का दुरुपयोग किया।
Bank Fraud in Katni: तीनों आरोपियों ने मृतक रामकुमार लोधी के नाम से फर्जी अकाउंट खोलकर एयरटेल पेमेंट बैंक और फोन पे के जरिए बड़ी रकम ट्रांसफर की। जांच में यह भी सामने आया कि पैसों की निकासी के लिए अलग-अलग मोबाइल और फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने आरोपियों से धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल फोन और दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।