Horrific Incident at Drug Factory
Fierce fire in the newly constructed women’s maternity ward: कटनी। जिला अस्पताल के नवनिर्मित महिला प्रसूति वार्ड में देर रात एकाएक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इतना ही नहींं मरीजों और उनके परिजन जिला अस्पताल से बाहर निकलने में भगदड़ मच गई, वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मुख्य जिला अस्पताल में पीछे नवनिर्मित बने मातृ व शिशु परिचर्या परिसर की तीन मंजिला भवन में महिला प्रसूति वार्ड है। जहां आग पहले दूसरी मंजिल में लगी और फिर इसकी लपटें भवन की तीसरी मंजिल तक पहुंच गई । आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में धुआं ही धुआं भर गया । आग से मरीज और उनके परिजनों का दम घुटने लगा और नवजात बच्चों को गोद में लेकर महिलाएं बिल्डिंग से बाहर की ओर निकल लगी, जिससे भगदड़ मच गई।
मामले की खबर लगाते ही कोतवाली थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल की बिल्डिंग से बाहर निकाने में जुट गए, वही मौके पर फायर ब्रिगेट की गाड़ी भी पहुंच आग पर काबू पाया। लोगों को पुलिस बल अस्पताल के स्टाफ नर्स सिक्योरिटी गार्ड और अस्पताल के स्टाफ सहित नगर निगम के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच कर मरीजों व उनके परिजनों को अस्पताल की बिल्डिंग से बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस पूरे घटना क्रम में किसी के भी हताहत होने की खबर नही है, वही इस घटना के बाद कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद एसपी सुनील जैन सहित मुड़वारा विधायक भी मौके पर पहुंच गए। कटनी कलेक्टर ने बताया की इस पूरे घटनाक्रम की जांच करा इस घटना की जड़ तक पहुंच दोषियों पर कार्यवाही कराई जाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें