इस नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी ने लहराया परचम, बीजेपी प्रत्याशी को इतने वोटों से दी शिकस्त

In this municipal corporation, the independent candidate waved the flag, defeated the BJP candidate by so many votes.

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 08:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

कटनी । Preeti Suri beats BJP कटनी नगर निगम के नतीजे ने पूरे प्रदेश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। सत्तारुढ़ दल के महापौर प्रत्याशी को प्रीति सूरी नाम की निर्दलीय महापौर ने जोरदार पटखनी दी। महापौर पद की लड़ाई में यह यहां पर कमल पर अंगूठी भारी पड़ी।

Preeti Suri beats BJP भाजपा ने कुल 45 में 27 सीटों पर कब्जा किया है। कांग्रेस ने 15 पार्षद जिताए हैं। वहीं तीन पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीता है। कटनी में आप का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

Preeti Suri beats BJP मध्यप्रदेश के निगम चुनाव में निर्दलीय महापौर प्रत्याशी प्रीति सूरी ने अपने निकटतम महापौर प्रत्याशी से 5287 मतों से आगे रही । निगम चुनाव में उनको बीजेपी महापौर प्रत्याशी ज्योति दीक्षित के 40,361 वोट के मुकाबले 45,648 वोट मिले।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें