Katni News: नकली नोटों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़! 1.56 लाख के जाली नोट बरामद, ऑनलाइन सेंटर की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा
Katni News: नकली नोटों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़! 1.56 लाख के जाली नोट बरामद, ऑनलाइन सेंटर की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा
Katni News/Image Source: IBC24
- कटनी में नकली नोटों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़,
- ऑनलाइन सेंटर की आड़ में नकली नोटों की फैक्ट्री,
- 1.56 लाख के जाली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार,
कटनी : Katni News: जबलपुर एसटीएफ की टीम ने कटनी जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई कुठला थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बडखेरा में की गई जहां दबिश देकर एक युवक को पकड़ा गया है। युवक के पास से 1 लाख 56 हजार रुपए के नकली नोटें जब्त की गई है। इस कार्रवाई से हडक़ंप मच गया है।
नकली नोटों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़
Katni News: इस कार्रवाई में नकली नोटों की छपाई में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, कंप्यूटर, स्कैनर, कलर प्रिंटर, स्पेशल कागज और नकली नोटों का जखीरा बरामद किया जाना बताया जा रहा है। एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि कृष्णा लोधी पिता गुलाब सिंह उम्र 29 वर्ष नाम का युवक जो गांव में ऑनलाइन सेंटर चला रहा है वह 500, 200 और 100 रुपए के नकली नोट छापता है और सप्लाई करता है। इसका बड़ा नेटवर्क फैला है। इस इनपुट के बाद टीम ने सात दिन तक युवक की गतिविधियों पर नजर रखी और पुख्ता सबूतों के बाद दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
Read More : छत्तीसगढ़ में बड़ा पोहा घोटाला! 429 टन पोहा बेचकर ब्रोकरों ने 1.71 करोड़ का गबन किया, दो आरोपी गिरफ्तार
1.56 लाख के जाली नोट बरामद
Katni News: टीम ने कटनी के ग्राम पंचायत बखड़ेरा स्थित कृष्णा लोधी के ठिकाने से 1 लाख 56 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए हैं। उसके पास से नोट छापने वाली प्रिंटिंग मशीन, कंप्यूटर सिस्टम, स्कैनर, स्याही, काटने की ब्लेड, गोंद, नोट छपाई का पेपर बरामद होना बताया जा रहा है। कृष्णा लोधी ऑनलाइन व गारमेंटस की दुकान भी संचालित करता है। लोगों की नजरों से बचने और नकली नोटों के गोरखधंधे को छुपाने के लिए उसने दुकान को ढाल बना रखा था। वहीं से वह कंप्यूटर व प्रिंटर का उपयोग कर नकली नोट छापने का काम करता था।
Read More : भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
ऑनलाइन सेंटर की आड़ में गोरखधंधा
Katni News: कटनी एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि इस छापेमार कार्यवाही के पहले टीम ने कटनी पुलिस को सूचना दे दी थी और बिलहरी पुलिस चौकी के स्टॉप के साथ यह छापेमार कार्यवाही की गई है। वही पकड़े गए आरोपी कृष्णा लोधी से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इस नेटवर्क का लिंक जबलपुर सहित अन्य महानगरों से भी जुड़ा है। यह आशंका जताई जा रही है कि युवक नकली नोटों की सप्लाई आसपास के जिलों और शायद कुछ राज्यों तक भी कर रहा था। एसटीएफ अब इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुट गई है। आरोपी कृष्णा लोधी को अरेस्ट कर जबलपुर ले जाया गया है और एसटीएफ की टीम पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है कि ये नकली नोट कहां-कहां भेजे जा रहे थे और कितने समय से यह धंधा चल रहा था।

Facebook



