Publish Date - July 22, 2025 / 07:20 PM IST,
Updated On - July 22, 2025 / 07:20 PM IST
Katni News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
कटनी कलेक्टर के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी,
साइबर सेल ने की त्वरित कार्रवाई,
कई लोगों से किया संपर्क,
कटनी: Katni News: जिले के कलेक्टर दिलीप यादव के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक प्रोफाइल से हड़कंप मच गया है। इस फर्जी आईडी के जरिए कई लोगों से संपर्क भी इस आईडी से किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को अवगत करते हुए पत्र लिखकर साइबर सेल से वैधानिक कार्रवाई करने को कहा है। इस फर्जी फेसबुक आईडी का लिंक यह है।https://www.facebook.com/share/19JveUa64E/
Katni News: कटनी एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि इस मामले में जनसंपर्क विभाग के अधिकारी द्वारा साइबर पुलिस को पत्र भेजकर आईडी को ब्लॉक कराने और जांच शुरू करने के बात कही है। कटनी पुलिस की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फेसबुक को मेल भेजकर संबंधित आईडी को बंद करा दिया है।
Katni News: बताया जा रहा है कि इस फर्जी प्रोफाइल से कई लोगों को मैसेज कर संपर्क किया गया जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। ऐसे मामलों में फर्जी पहचान का उपयोग कर धोखाधड़ी की आशंका भी बनी रहती है। कटनी पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह फर्जी प्रोफाइल किसने और क्यों बनाई और इसके पीछे किसी साइबर अपराध गिरोह का हाथ तो नहीं है।
"फर्जी फेसबुक प्रोफाइल" क्या होती है और इसे कैसे पहचाना जा सकता है?
"फर्जी फेसबुक प्रोफाइल" वह होती है जो किसी और की पहचान का उपयोग कर बनाई जाती है। पहचान के लिए प्रोफाइल पर दी गई जानकारी, फोटो की गुणवत्ता, फ्रेंड्स की सूची, और हालिया पोस्ट्स को जांचना ज़रूरी होता है।
"फर्जी फेसबुक प्रोफाइल" से अगर किसी ने संपर्क किया तो क्या करना चाहिए?
यदि कोई फर्जी प्रोफाइल से संपर्क करता है तो उसे व्यक्तिगत जानकारी न दें और तुरंत फेसबुक पर रिपोर्ट करें और स्थानीय साइबर सेल को सूचित करें।
"फर्जी फेसबुक प्रोफाइल" से कैसे बचा जा सकता है?
अपनी फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत रखें, दो-स्तरीय सत्यापन (2FA) सक्षम करें, और व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न रखें।
अगर किसी अधिकारी के नाम से "फर्जी फेसबुक प्रोफाइल" बनाई जाए तो क्या कार्रवाई हो सकती है?
यह साइबर अपराध की श्रेणी में आता है। संबंधित व्यक्ति या विभाग साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कर सकता है, जिसके आधार पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जाती है।
"फर्जी फेसबुक प्रोफाइल" बनाने वाले को क्या सजा मिल सकती है?
आईटी एक्ट की धारा 66C और 66D के तहत दोषी को 3 साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है, यदि साबित हो जाए कि उसने धोखाधड़ी या गलत मंशा से ऐसा किया।