Publish Date - August 4, 2025 / 06:15 PM IST,
Updated On - August 4, 2025 / 06:15 PM IST
Katni News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
कटनी रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई,
ट्रेनों में लूटपाट करने वाला गिरोह पकड़ाया,
7.40 लाख के जेवर बरामद,
कटनी: Katni News: कटनी रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में हो रही चोरी व लूट की घटनाओं पर जीआरपी ने बड़ा एक्शन लिया है। प्लेटफॉर्म, आउटर और ट्रेनों में वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए कटनी जीआरपी ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Katni News: गिरोह के पास से कुल 7 लाख 40 हजार रुपये मूल्य के सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। रेल उप पुलिस अधीक्षक अंकिता सुल्या ने बताया कि कटनी जीआरपी थाने में गठित विशेष टीम ने लंबे समय से ट्रेनों में हो रही चैन स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं पर पैनी नजर रखी।
Katni News: निगरानी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम ने चार आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 7.40 लाख रुपये आंकी गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।