Reported By: Vikas Barman
,Katni News/Image Source: IBC24
कटनी: Katni News: कटनी के कुठला थाना क्षेत्र के चाका ग्राम में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका स्नेहा राजपूत की परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट के बाद ज़हर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
Katni News: मृतका के पिता और बड़े पिता का आरोप है कि स्नेहा के ससुराल वाले खासकर सास-ससुर लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि घटना वाले दिन उनके दामाद ने किसी विवाद को लेकर आत्महत्या की धमकी दी थी और कमरे में बंद हो गया। जब स्नेहा उसे रोकने के लिए आगे बढ़ी तभी सास-ससुर के बीच झड़प हुई जिसमें स्नेहा को सिर पर चोट लगी और वह मुंह से खून निकलने लगा था।आरोप है कि इसके बाद सास-ससुर जिनमें सुरेंद्र सिंह का नाम प्रमुखता से लिया गया है ने मिलकर स्नेहा को जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
Read More : मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत
Katni News: इस गंभीर मामले में कुठला पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। कटनी सीएसपी नेहा पच्चीसीय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।