Katni News: कैमोर गोलीकांड में नया मोड़! पत्नी ने चार लोगों के नाम किए उजागर, बीजेपी नेता भी शामिल

Katni News: कैमोर गोलीकांड में नया मोड़! पत्नी ने चार लोगों के नाम किए उजागर, बीजेपी नेता भी शामिल Nilesh Rajak murder

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 03:18 PM IST

Katni News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नीलेश रजक हत्या मामले में नया मोड़,
  • आरोपियों के परिजनों के खिलाफ नोटिस,
  • पुलिस अब चार संदिग्धों से पूछताछ कर रही,

कटनी: Katni News: कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र में बजरंग दल पदाधिकारी नीलेश रजक हत्याकांड के बाद हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। गोलीकांड के दो मुख्य आरोपी अकरम और प्रिंस, के पुलिस द्वारा किए गए शॉर्ट एनकाउंटर के बाद से कैमोर कस्बा पूरी तरह छावनी में तब्दील है। पुलिस हर चौराहे और मुख्य सड़कों पर तैनात है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। इस पूरे मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक नीलेश रजक की पत्नी सुचिता रजक ने थाने में लिखित शिकायत दी है जिसमें उन्होंने आरोपियों को संरक्षण देने वाले चार लोगों के नाम बताए हैं। इनमें कैमोर के ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के एक नेता का नाम भी शामिल बताया जा रहा है।

कैमोर में हुई इस सनसनीखेज हत्या के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अकरम और प्रिंस जोसेफ का शॉर्ट एनकाउंटर कर दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था। तब से इलाके में पुलिस की सतर्क निगरानी जारी है। कटनी पुलिस अब मृतक की पत्नी के शिकायत पत्र के आधार पर नामजद चारों लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि कैमोर की स्थिति फिलहाल सामान्य है, लेकिन शांति बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद बंद स्कूल अब पुनः खोले जा चुके हैं। साथ ही आरोपी अकरम के परिजनों के घर पर नगर परिषद की ओर से नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें उन्हें 15 दिनों के भीतर अपनी संपत्ति के दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Katni News: कैमोर की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। हालांकि गोलीकांड के बाद इलाके में सन्नाटा है, लेकिन जांच की आंच अब कई नामों तक पहुंचती दिखाई दे रही है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस आगे किन लोगों पर शिकंजा कसती है।

यह भी पढ़ें

कैमोर हत्याकांड से संबंधित मुख्य आरोपी कौन हैं?

मुख्य आरोपी इस मामले में अकरम और प्रिंस जोसेफ हैं, जिन्हें पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया।

कैमोर हत्याकांड में पुलिस और प्रशासन की क्या कार्रवाई हुई?

पुलिस ने पूरे कस्बे में गश्त और सतर्क निगरानी बढ़ाई, स्कूलों को पुनः खोला, और आरोपी के परिजनों के घर नोटिस चस्पा किए।

कैमोर हत्याकांड में नए आरोपियों की पहचान क्या हुई?

मृतक की पत्नी सुचिता रजक ने थाने में लिखित शिकायत में चार लोगों के नाम बताए, जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।