Katni Suicide News: पत्नी के साथ दोस्त कर रहा था ये गन्दा काम, फिर CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट ने खोले राज

Katni Suicide News: पत्नी के साथ दोस्त कर रहा था ये गन्दा काम, फिर CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट ने खोले राज

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 06:38 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 06:40 PM IST

Katni Suicide News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • AI से एडिटेड फोटो बनी मौत की वजह,
  • CRPF जवान ने खुद को मारी गोली,
  • दोस्त की ब्लैकमेलिंग से टूटा जवान,

कटनी: Katni Suicide News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित ज़िला सुकमा में पदस्थ कटनी निवासी सीआरपीएफ हवलदार नीलेश गर्ग निवासी शिवाजी नगर गली नंबर-10 ने सोमवार रात ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफ़ल AK-47 से ख़ुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले में सनसनीखेज़ खुलासा हुआ है। दरअसल नीलेश के बेहद क़रीबी दोस्त सोनल बिल्लियां उनकी पत्नी को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। वह न केवल परेशान कर रहा था बल्कि एआई तकनीक से कुछ फ़ोटो एडिट कर उन्हें नीलेश तक पहुँचाया। इस हरकत से आहत होकर हवलदार टूट गए और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

Read More : हर साल 500 से ज्यादा आत्महत्याएं! अकेलेपन और डिप्रेशन ने छीनी ज़िंदगियां, छत्तीसगढ़ के इस जिले की ये सच्चाई आपको अंदर से हिला देगी

Katni Suicide News: मृतक के पिता ललित गर्ग ने बताया कि उन्हें उनके बड़े बेटे ने रात लगभग 11 बजे फोन पर बताया कि नीलेश गर्ग की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि सीआरपीएफ अधिकारियों ने उन्हें किसी भी बात की सूचना नहीं दी है। उन्हें यह भी नहीं मालूम कि नीलेश के साथ क्या हुआ। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि परिजनों और मृतक की पत्नी से पूछताछ में पूरा मामला सामने आया। ब्लैकमेलिंग और एडिटेड फ़ोटो के कारण ही नीलेश मानसिक तनाव में थे। पुलिस ने आरोपी दोस्त सोनल बिल्लियां को हिरासत में लेकर मोबाइल, फ़ोटो और मैसेज की जाँच शुरू कर दी है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो फ़ोटो एडिट की गई हैं, वे किस संदर्भ में हैं और क्या संदेश भेजे गए हैं, इसकी जाँच जारी है।

Read More : कॉलेज प्रोफेसर की शर्मनाक करतूत! छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था सरताज खान, फिर करने लगा ये गन्दा काम, अब आरोपी सलाखों के पीछे

Katni Suicide News: नीलेश की आत्महत्या की ख़बर मिलते ही पत्नी पूर्णिमा गर्ग, माँ माया देवी और 10 वर्षीय बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार नीलेश सुकमा में अकेले रहकर ड्यूटी कर रहे थे जबकि पत्नी अधिवक्ता होने के कारण कभी कटनी और कभी इंदौर में बेटे के साथ रहती थीं। कुछ माह पहले ही बेटे का प्रवेश इंदौर में कराया गया था। मामले की शुरुआत में यह सूचना फैली थी कि नीलेश नक्सली हमले में शहीद हुए हैं लेकिन सीआरपीएफ अधिकारियों की पुष्टि के बाद सच्चाई सामने आई कि उन्होंने ख़ुदकुशी की है। उनके पास से एक सुसाइड नोट मिलने की भी बात सामने आ रही है। फ़िलहाल कटनी कोतवाली पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ़्तार कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।