Katni Suspicious Death: महिला से मिलने आया युवक की लॉज में रहस्यमयी मौत! एक साल पुरानी पहचान, एक रात… और कई अनसुलझे राज
महिला से मिलने आया युवक की लॉज में रहस्यमयी मौत...Katni Suspicious Death: A young man who came to meet a woman died mysteriously in a lodge
Katni Suspicious Death | Image Source | IBC24
- दर्पण लॉज में युवक की संदिग्ध मौत,
- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से मचा हड़कंप,
- मामले की जाँच में जुटी कुठला पुलिस,
कटनी: Katni Suspicious Death: कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र स्थित दर्पण लॉज में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन कुमार गुप्ता के रूप में की गई है। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है और कई सवालों को जन्म दे रही है।
Katni Suspicious Death: शुरूआती जानकारी के अनुसार पवन गुप्ता दर्पण लॉज में कटनी निवासी एक महिला से मिलने आया था। युवती ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसकी पवन से पहचान लगभग एक साल पहले हुई थी और वे दोनों संपर्क में थे। पवन के लॉज पहुंचने के कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
Katni Suspicious Death: घटना की सूचना मिलते ही कुठला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है और मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है। होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है और लॉज में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि मौत की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके।

Facebook



