Katni Train Incident/Image Source: IBC24
कटनी: Katni Train Incident: कटनी–सिंगरौली रेलखंड से इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री को टीसी ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। हादसे में महिला का एक पैर कटकर अलग हो गया जबकि दूसरे पैर में भी गंभीर चोटें आई हैं।
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के डबरौहा की रहने वाली घायल महिला मीना सिंह (40 वर्ष) के पति नंदकुमार सिंह गोंड ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ विजयसोता स्टेशन से इंटरसिटी ट्रेन पकड़कर करेली मजदूरी करने जा रही थीं। महिला ने बताया कि वह स्लीपर कोच में सवार थीं तभी खन्ना बंजारी स्टेशन पर टीसी से विवाद के दौरान उन्हें चलती ट्रेन से नीचे धकेल दिया गया।
Katni Train Incident: हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पायलट रमाकांत द्विवेदी और उनकी टीम ने महिला को गंभीर अवस्था में बरही अस्पताल पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।