Blast Mobile Battery
विकास बर्मन, कटनी:
Blast Mobile Battery : कटनी जिले के बड़वारा गणेशपुर ग्राम निवासी एक 11 वर्षीय बच्चे के हाथ में मोबाइल की बैटरी फटने से बच्चे का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बच्चे का इलाज जारी है।
घायल बच्चे के परिजनों ने बताया की सभी घर वाले काम पर चले गए थे और 11 वर्षीय घायल राहुल सिंह घर पर मोबाइल की बैटरी निकाल खेल रहा था उसी दौरान अचानक उसके हाथ में बैटरी ब्लास्ट हो गई।
Read More: Bhind News: रेत माफियाओं के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, 22 डंपर सहित एक JCB मशीन जब्त
Blast Mobile Battery : बैटरी ब्लास्ट होते ही घायल राहुल की चीख पुकार से आसपास के पड़ोसी उसके घर पहुंचे तो राहुल का हाथ खून से लथपथ था जिसकी सूचना पड़ोसियों ने घायल राहुल के भाई और माता पिता को दी। सूचना मिलते ही राहुल के परिजनों ने तुरंत ही 108 एंबुलेश से कटनी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहा घायल राहुल का इलाज जारी है।