Katni News: आसनसोल एक्सप्रेस में ऐसी हालत में मिले 14 लड़के और 18 लड़कियां, इस काम के लिए ले जा रहे थे मुंबई

आसनसोल एक्सप्रेस में ऐसी हालत में मिले 14 लड़के और 18 लड़कियां, इस काम के लिए ले जा रहे थे मुंबई 14 boys and 18 girls found in this condition in Asansol Express

Katni News: आसनसोल एक्सप्रेस में ऐसी हालत में मिले 14 लड़के और 18 लड़कियां, इस काम के लिए ले जा रहे थे मुंबई

RPF police dropped 18 girls and 14 boys from Asansol Express at Katni railway station on suspicion

Modified Date: April 3, 2023 / 04:11 pm IST
Published Date: April 3, 2023 4:11 pm IST

14 boys and 18 girls found in this condition in Asansol Express: कटनी। जिले से गुजर कर मुंबई की तरफ जाने वाली आसनसोल एक्सप्रेस से आरपीएफ पुलिस ने 18 लड़कियों 14 लडकों को संदेह होने पर कटनी रेलवे स्टेशन पर उतार कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इन सभी में से कई नाबालिक भी है। इन सभी को मुंबई में रहने वाली एक महिला द्वारा मुंबई बुलाया गया था। सभी से कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है।

Read more:  व्हाट्सएप कॉल कर लड़की ने दिखाई अपनी न्यूड बॉडी, फिर लड़के से करने लगी ऐसी डिमांड, मांग पूरी न होने पर…. 

आरपीएफ थाना प्रभारी ए के दीक्षित ने बताया की उन्हे सूचना मिली थी की कई नाबालिक को झारखंड से मुंबई काम कराने ले जाया जा रहा है। सूचना पर आरएफपी पुलिस और जीआरपीएफ पुलिस के अलावा सतना जिले की भी पुलिस फोर्स ने कटनी रेलवे स्टेशन पहुंची। आसनसोल एक्सप्रेस के सभी डिब्बों की सघन तलाशी लेते हुए करीबन 18 लड़कियों और 14 लडकों को ट्रेन से उतार। पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया की वे लोग झारखंड के रहने वाले है और वह वेस्ट बंगाल से ट्रेन में सवार हुए है।

Read more:  पहले सड़क किनारे खड़ी की गाड़ी, फिर घर में फेंके बम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

ट्रेन में सवार सभी लोगों को उन्ही की गांव की सरदारनी दीदी जिसका नाम अनामिका हेमराम है, जो कई माह से मुंबई में रहती है उसी ने सभी को काम कराने के लिए बुलाया था। जब वह मुंबई पहुंच जायेंगे तो उन्हे एक व्यक्ति द्वारा काम पर ले जाया जाएगा। इसके अलावा इन सभी से कोतवाली पुलिस और भी पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में जिले के एक एनजीओ को भी सूचना दी गई है, जिन्हे सुरक्षित पूरे मामले के बाद घर तक छोड़ने का काम करेगी। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में