Khandwa News: मुस्लिम युवती की घर वापसी… रुखसार ने अपनाया सनातन धर्म, हिंदू युवक से शादी कर बनी वंशिका

Khandwa News: मुस्लिम युवती की घर वापसी... रुखसार ने अपनाया सनातन धर्म, हिंदू युवक से शादी कर बनी वंशिका

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 11:12 AM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 11:12 AM IST

Khandwa News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • खंडवा: मुस्लिम युवती ने की घर वापसी
  • मुस्लिम धर्म त्यागकर अपनाया सनातन धर्म
  • सनातन धर्म अपनाकर रुखसार से बनी वंशिका

खंडवा: Khandwa News:  जिले में एक मुस्लिम युवती द्वारा धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म अपनाने का मामला सामने आया है। युवती ने मुस्लिम धर्म त्यागकर हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सनातन धर्म अपनाया और अब उसने हिंदू युवक से विवाह भी किया है।

रुखसार बनी वंशिका

जानकारी के अनुसार युवती का नाम पहले रुखसार था जिसने अब धर्म परिवर्तन के बाद अपना नया नाम वंशिका रखा है। वह धार जिले की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि वंशिका ने अपनी इच्छा से सनातन धर्म को अपनाया और इसके बाद खंडवा में एक हिंदू युवक से विवाह किया।

अपनाया सनातन धर्म

Khandwa News:धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया हिंदू रीति-रिवाजों के तहत पूरी की गई। घर वापसी के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने उसका स्वागत किया। युवती ने कहा कि उसने अपनी इच्छा और आस्था के आधार पर यह निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें

खंडवा धर्म परिवर्तन" मामला क्या है?

उत्तर: खंडवा जिले में एक मुस्लिम युवती रुखसार ने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाया और हिंदू युवक से विवाह किया है।

"खंडवा धर्म परिवर्तन" में युवती ने नया नाम क्या रखा है?

उत्तर: धर्म परिवर्तन के बाद युवती ने अपना नया नाम वंशिका रखा है।

"खंडवा धर्म परिवर्तन" की प्रक्रिया कैसे पूरी की गई?

उत्तर: धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया हिंदू रीति-रिवाजों के तहत की गई और इसके बाद ‘घर वापसी’ कार्यक्रम में उसका स्वागत हुआ।