Khandwa Well Rescue Operation: खंडवा कुंआ हादसे की बड़ी वहज आई सामने, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, गणगौर विसर्जन के लिए सफाई करने उतरे थे ग्रामीण
खंडवा कुंआ हादसे की बड़ी वहज आई सामने....Khandwa Well Rescue Operation: A big reason for the Khandwa well accident came to the fore
Khandwa Well Rescue Operation | Image Source | IBC24
- खंडवा कुंआ हादसे की बड़ी वहज आई सामने,
- खंडवा में कुएं में जहरीली गैस से 8 की मौत,
- गणगौर विसर्जन के लिए सफाई करने उतरे थे ग्रामीण,
खंडवा: Khandwa Well Rescue Operation: जिले के छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में गुरुवार शाम एक हृदयविदारक हादसे में 8 लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब गणगौर विसर्जन के मद्देनज़र एक कुएं की सफाई की जा रही थी। सफाई के दौरान कुएं में जहरीली गैस भरने से दम घुटने के कारण सभी की मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा
Khandwa Well Rescue Operation: गांव निवासी अर्जुन (35) पिता गोविंद पटेल, कुएं की सफाई के लिए नीचे उतरे थे। कुएं के भीतर जहरीली गैस होने की जानकारी न होने से अर्जुन गैस की चपेट में आ गए और बेहोश होकर कुएं में गिर गए। उन्हें बचाने के लिए एक के बाद एक 7 ग्रामीण और नीचे उतरे, लेकिन सभी दम घुटने से दलदल में फंसकर जान गंवा बैठे।
मौके पर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Khandwa Well Rescue Operation: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ (State Disaster Emergency Response Force) की 15 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 8 शव कुएं से बाहर निकाले गए।
मृतकों की पहचान
- राकेश (21) पिता हरी पटेल
- वासुदेव (40) पिता आसाराम पटेल
- अर्जुन (35) पिता गोविंद पटेल
- गजानंद (35) पिता गोपाल पटेल
- मोहन (48) पिता मंसाराम पटेल
- अजय (25) पिता मोहन पटेल
- शरण (40) पिता सुखराम पटेल
- अनिल (28) पिता आत्माराम पटेल
मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता
Khandwa Well Rescue Operation: प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए छैगांवमाखन के अस्पताल भेजा गया है और शुक्रवार को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Facebook



