Meat Found In Vegetarian Food: वेज थाली में नॉनवेज… शाकाहारी भोजन में मिला मांस का टुकड़ा, मचा बवाल तो फिर उठी ‘नेम प्लेट’ की मांग

Meat Found In Vegetarian Food: वेज थाली में नॉनवेज... शाकाहारी भोजन में मिला मांस का टुकड़ा, मचा बवाल तो फिर उठी 'नेम प्लेट' की मांग

Meat Found In Vegetarian Food: वेज थाली में नॉनवेज… शाकाहारी भोजन में मिला मांस का टुकड़ा, मचा बवाल तो फिर उठी ‘नेम प्लेट’ की मांग

Meat Found In Vegetarian Food/ Image Credit: IBC24


Reported By: Prateek Mishra,
Modified Date: July 7, 2025 / 12:32 pm IST
Published Date: July 7, 2025 12:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • श्रद्धालु को खाने में परोसा नॉनवेज ।
  • ढाबे पर वेज सब्जी में निकला हड्डी
  • हिन्दू संगठन के लोगों ने किया विरोध।

खंडवा। Meat Found In Vegetarian Food: मध्यप्रदेश के खंडवा में धूनीवाले दादाजी को निशान अर्पित करने पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, गुरु पूर्णिमा पर्व पर धूनीवाले दादाजी धाम में दर्शन के लिए पूरे देश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु खंडवा पहुंच रहे हैं। धार्मिक आस्था से ओतप्रोत इन भक्तों का स्वागत जगह-जगह नि:शुल्क भंडारों और जलसेवा के माध्यम से किया जा रहा है, लेकिन इस श्रद्धा और भक्ति के माहौल को ठेस पहुंचाने वाली एक गंभीर और संवेदनशील घटना सामने आई है।

Read More: Kashi Vishwanath temple News: सावन महीने में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाया जाएगा इस चीज पर प्रतिबंध, आम श्रद्धालुओं की बढ़ जाएगी मुसीबत!

जानकारी के अनुसार, रविवार को बोरगांव बुजुर्ग गांव से पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं का एक समूह खंडवा के पंधाना थाना क्षेत्र के डुल्हार गांव के पास स्थित राजवीर ढाबा पर भोजन के लिए रुका। उन्होंने ढाबे से सेव टमाटर की सब्जी और रोटी मांगी, परंतु परोसे गए भोजन में मटन की मिलावट पाई गई। जब श्रद्धालुओं ने सब्जी में मांस के टुकड़े देखे, तो वे भड़क उठे और मौके पर हंगामा हो गया।

 ⁠

Read More: Harda Crime News: मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी 

प्रशासन की सख्त कार्रवाई

Meat Found In Vegetarian Food: इस बात की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और पंधाना पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। जांच में सामने आया कि ‘राजवीर ढाबा’ नाम से चल रहे इस प्रतिष्ठान को मुस्लिम युवक जावेद चला रहा था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीएम पंधाना दिनेश सावले और एसडीएम खंडवा बजरंग बहादुर सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ढाबे को सील करने के आदेश दिए। पुलिस ने ढाबा संचालक जावेद और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के दौरान बड़े पैमाने पर अवैध शराब भी जब्त की गई है। सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों में आक्रोश- मामले से कई संगठनों में आक्रोश रहा। उन्होंने नाराजगी जताते हुए मांग की है, कि जिले के सभी ढाबों और होटलों पर संचालकों के नाम स्पष्ट रूप से दर्शाए जाएं। गुरु पूर्णिमा पर्व के दौरान तीन दिनों तक खंडवा जिले में मांस और शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में