Kashi Vishwanath temple News: सावन महीने में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाया जाएगा इस चीज पर प्रतिबंध, आम श्रद्धालुओं की बढ़ जाएगी मुसीबत!

इसी महीने के 11 तारीख से शुरू हो रहे सावन महीने को लेकर मंदिर प्रबंधन ने व्यापक रूप से तैयारियां की है। दर्शन से लेकर पार्किंग जैसे व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 11:44 AM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 11:52 AM IST

Decision to ban plastic in Varanasi's Kashi Vishwanath temple || Image- Kashi Yatra

HIGHLIGHTS
  • काशी विश्वनाथ मंदिर में प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबंधित
  • श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश और जागरूकता अभियान
  • सावन के लिए विशेष व्यवस्थाएं और पुलिस बल की तैनाती

Decision to ban plastic in Varanasi’s Kashi Vishwanath temple: वाराणसी: पवित्र सावन महीने की शुरुआत होने वाली है। देशभर में इस माह का काफी महत्व है। भगवान शिव को समर्पित इस महीने में देशभर के शिवालयों में अनेक आयोजन होते है। कांवड़ यात्राओं का आयोजन होता है और भगवान भोलेनाथ का विशेष अभिषेक भी किया जाता है।

Read More: Rain In Himachal Pradesh: कुदरत का कहर… भारी बारिश ने मचाया हाहाकार, प्रदेश में अब तक 78 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा सड़कें बंद

वही इस बार के सावन महीने को लेकर देश करे सबसे प्रसिद्द धार्मिक स्थल, वाराणसी के काशी विश्वनाथ में व्यवस्थाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

Decision to ban plastic in Varanasi’s Kashi Vishwanath temple: दरअसल मंदिर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया है कि, इस सावन महीने में कशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। बकौल सीओओ मिश्रा यह फैसला पिछले साल दिसंबर में लिया गया था और अब इस पर काम शुरू कर दिया गया है। मिश्रा ने आगे बताया कि श्रद्धालुओं को फल-फूल पूजन सामग्री वाले प्लास्टिक के साथ भी मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लोगों को बताया जाएगा कि वे किसी भी प्रकार के प्लास्टिक के पात्र में दूध, जल, माला या अन्य तरह की पूजा सामग्री को मंदिर के अंदर नहीं ले जा सकते हैं। भक्तों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।

Read Also: Mallikarjun Kharge CG Visit: कुछ ही देर में रायपुर पहुंचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, साइंस कॉलेज में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित 

इसी महीने के 11 तारीख से शुरू हो रहे सावन महीने को लेकर मंदिर प्रबंधन ने व्यापक रूप से तैयारियां की है। दर्शन से लेकर पार्किंग जैसे व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है। श्रद्धालुओं के भारी भीड़ की आशंका के बीच किसी भी तरह की अव्यवस्था से निबटने के लिए इस बार बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की तैनाती भी की जाएगी।

❓ प्रश्न 1: क्या सावन महीने में श्रद्धालु प्लास्टिक में पूजा सामग्री लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर जा सकते हैं?

उत्तर: नहीं, मंदिर प्रशासन ने किसी भी प्रकार के प्लास्टिक जैसे दूध, जल, फूल या माला रखने वाले पात्र को मंदिर परिसर में ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

❓ प्रश्न 2: प्लास्टिक प्रतिबंध कब से लागू होगा?

उत्तर: प्लास्टिक प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है, और 10 अगस्त 2025 से यह सख्ती से लागू रहेगा।

❓ प्रश्न 3: क्या इस नियम का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा?

उत्तर: हाँ, श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोग प्लास्टिक मुक्त दर्शन के लिए तैयार रहें।