Khandwa Crime News: नोटों की बारिश का लालच.. तांत्रिक ने की ऐसी डिमांड, फल नहीं मिलने पर दो लोगों ने उतारा मौत के घाट

Khandwa Crime News: नोटों की बारिश का लालच.. तांत्रिक ने की ऐसी डिमांड, फल नहीं मिलने पर दो लोगों ने उतारा मौत के घाट

Khandwa Crime News: नोटों की बारिश का लालच.. तांत्रिक ने की ऐसी डिमांड, फल नहीं मिलने पर दो लोगों ने उतारा मौत के घाट

Tantrik ki Hatya/Image Credit: IBC24


Reported By: Prateek Mishra,
Modified Date: June 20, 2025 / 11:05 am IST
Published Date: June 20, 2025 11:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • तांत्रिक रामचंद्र पटेल की हत्या का खुलासा
  • पुलिस ने आरोपियों से जब्त किए साक्ष्य
  • आरोपी कैलाश और आदित्य ने की थी हत्या

Tantrik ki Hatya: खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में तांत्रिक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर तांत्रिक की बाइक और मोबाइल भी जब्त की है। बता दें, कि 14 जून की रात को सराय निवासी रामचंद्र पटेल की कैलाश भास्कर निवासी ग्राम पाड्ल्या व आदित्य दांगोड़े निवासी जावर ने सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी थी।

Read More: Datia Viral Video: ‘क्या करें मजबूरी है, चपरासी नहीं है’… प्रधानाध्यापिका ने स्कूली बच्चों से लगवाया झाड़ू, वीडियो वायरल 

पुलिस जांच में सामने आया था कि दोनों आरोपी उससे तांत्रिक क्रिया कर नोटों की बारिश करवाना चाहते थे। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि, कथित तांत्रिक पटेल दोनों आरोपियों को झांसा देता रहा और उनसे शराब व मटन खाता रहा। पुलिस ने बताया कि, तांत्रिक ने आरोपियों से 50 हजार रुपए भी हड़प लिए थे। उसके बाद पटेल नोटों की बारिश भी नहीं करवा सका।

Read More: Women Fight Viral Video: पानी के लिए आपस में भिड़ी महिलाएं, जमकर चले लात-घूसे, वायरल हुआ वीडियो 

 ⁠

दोनों आरोपियों ने नाराज होकर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी थी और उसकी बाइक व मोबाइल दोनों ने अपने घर छिपा दिए थे। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के घर की तलाशी लेकर गाड़ी व मोबाइल जब्त कर लिया है। फिलहाल आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है।


लेखक के बारे में