Unique protest

Unique protest हिंदू संगठनों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, मिशनरी स्कूल के सामने आतिशबाजी कर धार्मिक दुर्व्यवहार का किया विरोध …जानें

Unique protest by Hindu organizations, protested against religious abuse by fireworks  हिंदू संगठनों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, मिशनरी स्कूल के सामने आतिशबाजी कर धार्मिक दुर्व्यवहार का किया विरो

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : October 26, 2022/11:08 am IST

Unique protest खंडवा:   खंडवा में दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार रात को बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता शहर की सेंट जोसेफ इंग्लिश स्कूल पहुंचे और स्कूल के सामने आतिशबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। हिन्दू संगठनों का कहना है कि, कुछ दिन पहले मिशनरी स्कूल द्वारा दीपावली पर पटाखे जलाने को लेकर एक विवादित नाटक का मंचन शहर में किया गया, जिसका हम विरोध करते है। हम किसी भी धर्म के त्यौहार तथा उनकी त्यौहार मनाने की पद्धति का कभी विरोध नहीं करते है, लेकिन हम हिन्दू त्योहारों और संस्कृति का दुष्प्रचार भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए सभी ईसाई मिशनरी स्कूल यह बात जान ले कि हिन्दू त्यौहारों को लेकर दुष्प्रचार करना बंद करें।

Read More: छात्राओं के कपड़े उतरवाकर लेता था ‘न्यूड फोटो’, फिर करता था अश्लील हरकतें…

Unique protest दरअसल दीपावली के कुछ दिन पहले मिशनरी स्कूल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट के छात्र–छात्राओं ने शहर में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली थी और नगर निगम चौराहे पर नुक्कड़ नाटक कर लोगो से पटाखे ना फोड़कर ग्रीन दीपावली मनाने की अपील की थी। इस दौरान विवादित की स्थित भी बनी थी और तभी से शहर हिन्दू संगठन नाराज चल रहे थे। मंगलवार रात बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने पटाखे फोड़कर विरोध दर्ज करवाया है।

Read More: दिवाली में सोने की हो गईं भगवान केदारनाथ मंदिर की दीवारें, जानें कैसे हुआ यह संभव

Summary : Unique protest by Hindu organizations, protested against religious abuse by fireworks  हिंदू संगठनों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, मिशनरी स्कूल के सामने आतिशबाजी कर धार्मिक दुर्व्यवहार का किया विरो