Khargone Tanker Blast update
खरगोनः Khargone Tanker Blast update मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पेट्रोल-डीजल टैंकर पलटने के बाद हुए विस्फोट में तीन और घायलों ने दम तोड़ दिया है। इलाज के दौरान तीनों घायलों की मौत हो गई। इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कल पांच लोगों की मौत हुई थी।
Khargone Tanker Blast update गौरतलब है कि बुधवार सुबह बिस्टान थाना क्षेत्र के अंजनगांव के पास डीजल-पेट्रोल से भरा एक टैंकर पलट गया था। टैंकर पलटते ही ग्रामीण वहां पहुंच गए थे और ईधन भर-भर कर ले जाने लगे थे। तभी टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई थी। इस हादसे में कई लोगों की मौत और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल ही 5 घायलों की मौत हुई थी। वहीं आज तीन अन्य घायलों ने दम तोड़ दिया। अभी तक इस हादसे में मारे गए लोगों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है।
Read More : Benefits of Sabudana : प्रतिदिन करें साबूदाने का सेवन, मोटापा और मजबूत हड्डियों के लिए लाभदायक