Khargaone News: यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, बस चालक गंभीर रूप से घायल, हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Khargaone News: यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, बस चालक गंभीर रूप से घायल, हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Passengers Bus Accident
शशिकांत शर्मा, खरगोन:
Passengers Bus Accident: खरगोन जिले के गोगांवा थाने के रोड़िया के पास खरगोन से सनावद की ओर जा रही एक निजी यात्री बस का अचानक टायर फटने के बाद पुलिया से सीधे नदी में जा गिरी। गनीमत यह रही की नदी में पानी कम होने से एक बडा हादसा टल गया। बस हादसे में चालक क्लीनर सहित करीब 7 लोग घायल हो गए। इसमें से एक गंभीर रूप से घायल चालक को खरगोन जिला अस्पताल लाया गया। वहीं मामूली रूप से घायल क्लीनर सहित दो महिलाओं का भी खरगोन जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
बस में सवार थे 15 यात्री
इस बस हादसे की सूचना मिलते ही खरगोन एसडीएम भास्कर गाचले सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम अस्पताल पहुंची। जबकि अन्य घायलों का रोडिया में इलाज किया जा रहा है। वहीं घायल महिला के मुताबिक बस में केवल 15 यात्री ही सवार थे। इसी बीच रोड़िया के पास टायर फटने के बाद बस सीधे पुलिया से नदी में गिर गई। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया गया।
Passengers Bus Accident: वहीं सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह चौहान का कहना है की बस पुलिया से नदी में गिरी थी। इस हादसे में केवल एक चालक को गंभीर चोट आई है। जिसका आईसीयू में इलाज किया जा रहा है। बाकी की स्थिति सामान्य है। बता दें कि इस बस हादसे का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है।यह वीडियो बस के पीछे चल रहे एक कार सवार ने बनाया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Facebook



