Reported By: Shashikant Sharma
,khargone News
खरगोन। Khargone News: खरगोन जिले में कल मौसम के अचानक बदलाव के बाद जोरदार हवा आंधी चली। इस दौरान इंदौर इच्छापुर हाइवे के सनावद-बड़वाह मार्ग के बीच सड़क किनारे एक ढाबे के टीन शेड उड़ गए। तेज हवा आंधी से एक ढाबे के टीन शेड ताश पत्तो की तरह उड़कर सड़क से गुजर रहे लोगो पर गिर गए। जिससे इस हादसे में एक बाइक सवार सहित करीब तीन लोग जख्मी हुए है।
Khargone News: तेज हवा आंधी चलने के दौरान हादसे का यह वीडियो एक व्यक्ति ने चलती बस से बनाया था। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि कल खरगोन जिले के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई थी। वही टांडा बरुड के कोठा बुजुर्ग और अन्य इलाकों में ओला वृष्टि भी हुई।