Khargone Crime News: सरकारी बंगलों में चोरों का अजीबोगरीब कारनामा! आधी रात तहसीलदार के घर आए चोर, फिर बैठकर कर करने लगा ये काम, हरकत देख पुलिस भी हैरान

Khargone Crime News: सरकारी बंगलों में चोरों का अजीबोगरीब कारनामा! आधी रात तहसीलदार के घर आए चोर, फिर बैठकर कर करने लगा ये काम, हरकत देख पुलिस भी हैरान

Khargone Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पॉश इलाके में चोरी का अनोखा मामला
  • चोरों ने लड्डू खाकर नकदी चुराई
  • CCTV के सामने भी नहीं रुके

खरगोन: Khargone Crime News:  मध्यप्रदेश के खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र की पाश और सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली ऑफिसर कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो सरकारी बंगलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिससे पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया। अज्ञात चोरों ने उप-संचालक कृषि एस.एस. राजपूत के सरकारी बंगले में चार ताले तोड़कर प्रवेश किया। चोरों ने किचन में रखे ड्रायफ्रूट से बने लड्डू और गजक खाए और कुछ ले भी गए। वहीं तहसीलदार खुमानसिंह चौहान के आवास से भी चोरों ने हजारों रुपए नकद और अन्य सामान चोरी किया।

 

पॉश इलाके में चोरी का अनोखा मामला (Khargone news)

अधिकारी एस.एस. राजपूत ने बताया कि वे शनिवार रात भोपाल गए थे। सोमवार सुबह कर्मचारियों ने घर के ताले टूटे होने की सूचना दी। जब वे घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारियों से कपड़े फेंके हुए थे और घर में रखे लड्डू, काजू-बादाम और गजक के डिब्बे खाली मिले। पुलिस जांच के कारण फिलहाल उन्होंने चोरी गए सामान का पूरा मिलान नहीं किया है।

चोरों ने लड्डू खाकर नकदी चुराई (Khargone theft news)

Khargone Crime News:  उसी कॉलोनी में तहसीलदार खुमानसिंह चौहान के निवास पर भी चोरों ने धावा बोला और आर्टिफिशियल ज्वेलरी तथा हजारों रुपये चोरी कर ले गए। अधिकारियों ने पॉश इलाके में हुई चोरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकारी अधिकारियों के आवास होने के बावजूद चोर बेखौफ होकर चोरी कर गए। निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरों में भी चोरों ने छेड़छाड़ की।

यह भी पढ़ें

“खरगोन ऑफिसर कॉलोनी चोरी” की घटना में क्या चोरी हुआ?

चोरों ने एस.एस. राजपूत के बंगले से लड्डू, गजक और ड्रायफ्रूट तथा खुमानसिंह चौहान के घर से नकद और आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी की।

“सरकारी बंगले में चोरी” के बाद सुरक्षा के क्या उपाय किए जा रहे हैं?

पुलिस ने कॉलोनी में सीसीटीवी फुटेज जांच शुरू की है और आगे से सुरक्षा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

“खरगोन पुलिस” इस चोरी की जांच में क्या कर रही है?

पुलिस ने चोरी के सामान की लिस्ट तैयार करना शुरू कर दिया है और संदिग्धों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए तफ्तीश जारी है।