Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए लोकसभा के संयोजक, BJP उम्मीदवारों को जिताने का लिया संकल्प…
BJP workers conference: बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए लोकसभा के संयोजक, BJP उम्मीदवारों को जिताने का लिया संकल्प
BJP workers conference
BJP workers conference: खरगोन। कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। वहीं एन चुनाव के वक्त कांग्रेस में बिखराव की स्थिति देखी जा रही है। पार्टी छोड़कर कांग्रेस नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी उम्मीदवार शामिल हुए।
BJP workers conference: वहीं लोकसभा के संयोजक बालकृष्ण पाटीदार, बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने बीजेपी उम्मीदवार जिताने का संकल्प लिया है। बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल को चार लाख वोटों से जिताने का संकल्प लिया। कांग्रेस उम्मीदवार पोरलाल खरते सहित कांग्रेस पर भी साधा निशाना है।

Facebook



